रायपुर में सीएम भूपेश ने नगरनार मुद्दे को लेकर बीजेपी पर किया तीखा हमला, बोले- जितना गिरगिट रंग नहीं बदलता, उतने BJP नेता बदल रहे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश ने नगरनार मुद्दे को लेकर बीजेपी पर किया तीखा हमला, बोले- जितना गिरगिट रंग नहीं बदलता, उतने BJP नेता बदल रहे

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल ने नगरनार समेत मुद्दों पर एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। बस्तर की कई सीटों पर नामांकन रैली में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने कहा कि जितना गिरगिट रंग नहीं बदलता, उतना बीजेपी के नेता बदल रहे हैं। नगरनार मुद्दे पर अमित शाह के बयान को लेकर कहा कि 5 साल पहले निजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अब जब बस्तर के लोग उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं, तो अमित शाह ने बयान दिया कि नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा।

बीजेपी प्रभारी ओम माथुर पर हमला

सीएम भूपेश ने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा कोई फैसला किया है तो आदेश या दस्तावेज दिखाए। उन्होंने प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर पर हमला बोला और कहा कि आजकल वो कहीं दिख नहीं रहे हैं, शायद पुरानी प्रदेश प्रभारी की तरह उन्हें भी तो नहीं बदल दिया गया, क्योंकि आजकल सिर्फ मनसुख मांडविया ही दिख रहे हैं। हो सकता है दूसरे चरण के चुनाव में कोई नया प्रभारी आ जाए। बमलेश्वरी माता के दर्शन के बाद टीका मिटाते अमित शाह के वीडियो पर भी उन्होंने कहा कि अमित शाह जैन धर्म मानने वाले हैं, वो हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

अनुराग ठाकुर बोले- भूपेश सरकार ​देश में सबसे भ्रष्‍ट, कांग्रेस ने कहा- BJP नेताओं के घोटालों की जांच क्‍यों नहीं करती ED

दीपक बैज ने भरा नामांकन

बता दें कि बस्तर जिले की 2 विधानसभा जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 से कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल और चित्रकोट विधानसभा क्रमांक 87 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, AICC के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरीशंकर उल्का, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, विधायक रेखचंद जैन और राजीव शर्मा मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बीजेपी पर निशाना target on BJP सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Assembly Elections CM Bhupesh Baghel Nagarnar Steel Plant नगरनार स्टील प्लांट