CWC की बैठक को लेकर CM भूपेश बोले- हमारी सरकार के कामों पर हुई चर्चा, खड़गे के बयान पर BJP ने कसा तंज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CWC की बैठक को लेकर CM भूपेश बोले- हमारी सरकार के कामों पर हुई चर्चा, खड़गे के बयान पर BJP ने कसा तंज

RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से रविवार को रायपुर लौटे। बैठक को लेकर सीएम भूपेश ने बताया कि बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। साथ ही छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस सरकार की कामों पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में हमारी योजनाओं से आम जनता के जीवन में परिवर्तन आया है। मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश ने बताया कि हैदराबाद में हुई बैठक में क्या कुछ हुआ। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की चर्चा रही।

छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर बीजेपी ने कसा तंज

CWC की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है की खरगे जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रहे हैं वो तो नकली शराब को सरकारी दुकान से बेचने, गौ माता और गोबर के नाम पर घोटला करने, और बेरोजगारों को ठगने का मॉडल है। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मॉडल को देशभर में दिखाने की बात कही है तो उनका धन्यवाद वो कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेताओं को ईगो और वाहवाही से बचने कहा है, क्योंकि वो जान गए हैं की छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता और विधायक घमंड में चूर हैं, इगो से भरे हुए हैं, उन्हे बाहर निकल कर काम करना होगा। बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा खरगे जी ने कांग्रेसी नेताओं को पहचानने में बहुत दे कर दी है। इसलिए वो कह रहे हैं की नेता एसी कमरे से बाहर निकले और जनता के बीच काम करें, लेकिन अब देर हो चुकी है, 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Congress Working Committee meeting in Hyderabad छत्तीसगढ़ मॉडल CWC की बैठक पर सीएम भूपेश का बयान CWC की बैठक में चुनाव पर चर्चा छत्तीसगढ़ न्यूज हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक Chhattisgarh Model CM Bhupesh's statement on CWC meeting discussion on elections in CWC meeting Chhattisgarh News
Advertisment