राजस्थान में नामांकन के आखिरी दिन सीएम गहलोत ने सरदारपुरा से भरा नामांकन, बोले- रिपीट होगी सरकार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में नामांकन के आखिरी दिन सीएम गहलोत ने सरदारपुरा से भरा नामांकन, बोले- रिपीट होगी सरकार

JODHPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी तारीख है, दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरने की मियाद रखी गई थी। सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर के सरदारपुरा से नामांकन भरने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और बेटे वैभव भी मौजूद रहे। गहलोत ने नामांकन के लिए किसी तरह की कोई रैली नहीं निकाली, हां नामांकन के बाद जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में वे जनसभा में जरूर शामिल हुए।

नामांकन से पहले लिया बहन से आशीर्वाद

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने जाने से पहले सीएम गहलोत अपनी बहन विमला देवी से आशीर्वाद लेने भी गए। जिसके बाद उन्होंने अपना फॉर्म दाखिल किया है। बता दें कि नामांकन भरने के पश्चात सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में एक जनसभा में शामिल होंगे, जहां कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी जनता को संबोधित करेंगे। इस सभा का आयोजन जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में किया गया है।

रिपीट होगी सरकार

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी योजनाओं की सब तरह चर्चा हो रही है। राजस्थान की सब जगह चर्चा हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। पहली बार मैं मुख्यमंत्री था तब राजस्थान में केवल छह यूनिवर्सिटी थीं, अब 100 हो गई हैं। 76 साल में 250 कॉलेज खुले, हमने 29 खोले। हमने गांवों सहित हर क्षेत्र में नवाचार किया है। शहरों, गांवों, ढाणियों में भी माहौल है कि इस बार सरकार रिपीट होने जा रही है। केरल में 76 साल से हर बार सरकार बदल रही थी। इस बार कोरोना के मैनेजमेंट से सरकार रिपीट हुई। वहां जनता ने कोरोना के मैनेजमेंट को लेकर सरकार रिपीट कर दी तो कोरोना में हमारा मैनेजमेंट भी शानदार था।

without reaching election office rally said government will repeat Gehlot filed nomination राजस्थान न्यूज Rajasthan News बिना रैली पहुंचे निर्वाचन कार्यालय बोले रिपीट होगी सरकार गहलोत ने भरा नामांकन
Advertisment