जयपुर में CM गहलोत ने मेट्रो के फेज-1 सी का किया शिलान्यास, चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो में किया सफर; पेपर लीक मामले में विपक्ष पर साधा निशाना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जयपुर में CM गहलोत ने मेट्रो के फेज-1 सी का किया शिलान्यास, चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो में किया सफर; पेपर लीक मामले में विपक्ष पर साधा निशाना

JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी के बड़ी चौपड़ पर मेट्रो फेज वन-सी के तहत 1 हजार 450 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने सबसे पहले मेट्रो रेल परियोजना के फेज 1-सी का शिलान्यास किया और मेट्रो ट्रेन में सफर भी किया। साथ ही रामनिवास बाग में अंडरग्राउंड पार्किंग फेज-2 का लोकार्पण भी किया।

2021 में रामनिवास बाग का शिलान्यास हुआ था

सीएम ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो का अवलोकन किया। बता दें कि रामनिवास बाग में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग बनाई गई है। 49 हजार 680 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग का निर्माण कार्य करवाया गया है। इसका शिलान्यास 11 अप्रैल 2021 में किया गया था। आज रामनिवास बाग में अंडरग्राउंड पार्किंग फेज-2 का लोकार्पण हुआ।

जयपुर में मेट्रो संभव थी

अशोक गहलोत ने मेट्रो के शिलान्यास के दौरान कहा कि कहा उन्होंने एक आर्टिकल पढ़ा था, जिसमें लिखा था कि जयपुर में मेट्रो संभव है। इसके बाद उन्होंने इस बारे में केंद्रीय मंत्री शांति धारीवाल से बात करके इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कहा था। हमने उस समय मेट्रो चलाई, जब देश के केवल चुनिंदा बड़े शहरों में ही मेट्रो चलती थी। हमने मेट्रो का काम साल 2009 में शुरू किया और रिकॉर्ड टाइम 2013 में उसका ट्रायल शुरू कर दिया था।

फेज-1 सी में 0.59 किमी में मेट्रो एलिवेटेड होगी

बता दें कि मेट्रो प्रोजेक्ट के इस फेज में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक ट्रैक बनाया जाएगा, जो अंडरग्राउंड और एलिवेटेड होगा। चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाली मेट्रो की दूरी कुल करीब 2.85 किमी है। इस दूरी में दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे। पहला स्टेशन रामगंज होगा और दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर होगा। 2.85 किमी की दूरी में बनने वाले फेज-1 सी में 0.59 किमी मेट्रो एलिवेटेड होगी तो 2.26 किमी में अंडरग्राउंड चलाई जाएगी।

पेपर लीक मामले पर बोले गहलोत

सीएम गहलोत ने पेपर लीक के मामले पर कहा कि पूरे देश में पेपर लीक होते हैं। पिछली सरकार में भी यहां 11 से ज्यादा पेपर लीक हुए थे, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून लेकर आई है।

CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत CM Gehlot laid the foundation stone of Phase-1C of Metro inaugurated underground parking in Jaipur inauguration of projects worth Rs 1450 crore overview of underground metro till Badi Chaupar station CM गहलोत ने मेट्रो के फेज-1 सी का किया शिलान्यास जयपुर में अंडरग्राउंड पार्किंग का लोकार्पण 1450 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास बड़ी चौपड़ स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो का अवलोकन