KOTA. राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान धीरे-धीरे शबाब पर पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के लगातार दौरों के बीच अब सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ चैलेंज फेंका है। गहलोत ने कोटा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे, अमित शाह भी आएंगे और लोगों को भड़काने वाले काम करेंगे। हम उनको चुनौती देते हैं कि आप जिस राज्य में जा रहे हैं उस राज्य का 5 साल में प्रदर्शन क्या रहा, जो उन्होंने फैसले किए हैं उसपर बात कीजिए। हम विकास के नाम पर वोट मांगने की बात कर रहे हैं। वे(भाजपा) धर्म के नाम पर अपना पुराना एजेंडा राजस्थान पर थोपना चाहते हैं।
कन्हैया की हत्या का मामला लगातार उछाला गया
दरअसल बीते दिनों राजस्थान में हुए दौरों में जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या का मामला उठा चुके हैं। बीजेपी के अन्य नेता भी हिंदू मुसलमान का एंगल देने से नहीं चूके हैं। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत की ओर से यह चुनौती बीजेपी नेताओं की तरफ उछाली गई है।
क्या चुनौती स्वीकार करेगी बीजेपी
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी सीएम अशोक गहलोत की इस चुनौती पर कहती है कि शरत मंजूर है या नहीं। वैसे देखा जाए तो बीजेपी के पास पेपरलीक कांड से लेकर कई मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेर सकती है। लेकिन अंदरखाने के सूत्र यही कहते हैं कि बीजेपी हमेशा से चाहती है कि हर चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों और ध्रुवीकरण पर हो। इसलिए हो सकता है कि सीएम अशोक गहलोत की इस चुनौती को पीएम मोदी और अमित शाह समेत अन्य बीजेपी नेता आंशिक तौर पर स्वीकार कर भी लें लेकिन भाषणों में ऐन केन प्रकारेन हिंदू-मुसलमान वाला पुट लेकर आया ही जाएगा।