मनीष गोधा,JAIPUR. राहुल गांधी के राजस्थान के चुनावी मुकाबले टक्कर को होने संबंधी बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राहुल का बयान हमारे लिए चुनौती है और हम इसे स्वीकार करते हैं। हम यह साबित करेंगे कि हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कम नहीं हैं।
राहुल बोले- राजस्थान में कड़ी टक्कर है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम आसानी से जीत रहे हैं, वहीं राजस्थान में कड़ी टक्कर है, लेकिन हम जीत जाएंगे। राहुल गांधी का यह बयान शनिवार को जयपुर में हुई उनकी सभा के अगले ही दिन आया है और इस बयान ने यहां के कांग्रेस नेताओं और सीएम अशोक गहलोत के लिए अजीब स्थिति पैदा कर दी है। यहां के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि इस बार सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है और जनता सरकार रिपीट करने का मन बना चुकी है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने तो 156 सीटों पर जीत का दावा किया हुआ है।
राहुल का बयान एक चुनौती- सीएम गहलोत
अब राहुल गांधी के इस बयान के बारे में जब सोमवार को मीडिया ने सीएम गहलोत से प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के बयान को एक चुनौती के रूप में ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यहां टक्कर है, लेकिन हम जीत रहे हैं। गहलोत ने कहा कि उनकी भावना यही है कि यहां के कार्यकर्ताओं को जीत कर दिखाना है। हम सब एकजुट हैं और हम उनकी बात को चुनौती के रूप में स्वीकार कर रहे हैं और यह दिखाएंगे कि हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को जयपुर में कार्यकर्तााओं की सफल सभा हुई है और कार्यकर्ताओ के बीच मेहनत से काम करने का मैसेज गया है इसलिए राहुल गांधी का यह बयान हमारे लिए चुनौती है।