JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव में लाल डायरी का जिन्न एक मर्तबा फिर बोतल से बाहर आ चुका है। दरअसल कथित डायरी के 4 पन्ने सामने आए हैं जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पीएम मोदी से भी 7 सवाल पूछे हैं। गहलोत बोले कि जहां तक मैं समझता हूं बाकी तो पता नहीं लाल डायरी और काली डायरी कौन सी है, लेकिन मुझे एहसास है कि यह तमाम साजिश केंद्रीय गृह मंत्रालय में बैठकर की गई है। वहीं पर डायरी का नामकरण हुआ।
पीएम के दौर के पहले किया षड़यंत्र
गहलोत बोले कि पीएम 4 दिन बाद सीकर आने वाले थे, इससे पहले ही हमारे एक मंत्री से बात करके बीजेपी नेताओं ने यह साजिश रची। मणिपुर में आग लगी हुई थी, उल्टा प्रधानमंत्री राजस्थान के मुख्यमंत्री को शांति बनाए रखने का मशवरा दे रहे थे।
पीएम से किए ये 7 सवाल
गहलोत ने पीएम मोदी से 7 सवाल पूछे और आशा जताई कि वे राजस्थान के दौरे के दौरान जवाब देंगे। उन्होंने पूछा कि पीएम बताएं कि राजस्थान की तरह देश के सभी नागरिकों को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कब दिया जाएगा। पीएम बताएं कि देश के सभी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम कब लागू होगी, देश के सभी घरों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर कब मिलने लगेगा? देश के जरूरतमंद लोगों को एक जैसी पेंशन देने वाला राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून कब लागू होगा? शहरी रोजगार गारंटी योजना कब लागू होगी। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा कब मिलेगा। सेना में रेग्युलर भर्ती कब बहाल हो जाएगी।
मोदी-शाह राजस्थान आकर भड़काना बंद करें
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अगर मोदी और शाह लोगों को भड़का रहे हैं, इसे उचित नहीं कहा जा सकता। राजस्थान पर कृपा करो और यहां पर भड़काना बंद करो। यह एजेंडा आपका यूपी में कामयाब हो गया। यहां पर कृपा करके हमें बख्शो। यहां सभी जाति-धर्म के लोग प्यार-भाईचारे से रहते हैं। यहां पर प्राइम मिनिस्टर और गृह मंत्री बोलेंगे, भड़का कर जाएंगे तो वह किसी भी तरह से अस्वीकार्य है।