CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को कहा लाड़ली बहना विरोधी, आदिवासी और गरीब विरोधी दिया करार, कहा- लाड़ली बहना का पैसा डलता रहेगा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को कहा लाड़ली बहना विरोधी, आदिवासी और गरीब विरोधी दिया करार, कहा- लाड़ली बहना का पैसा डलता रहेगा

BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर लाड़ली बहनों को संदेश देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी करार देते हुए कहा कि इन्होंने आदिवासियों के जूते-चप्पल तक छीन लिए, बैगा, गोंड और सहारिया के खातों में डलने वाला पैसा बंद कर दिया था। यहां तक कि आदिवासी जननेताओं को कभी सम्मान नहीं दिया। ये वहीं हैं जिन्होंने शिवभानु सिंह सोलंकी और जमना देवी को सीएम नहीं बनने दिया था।

डलेगा पैसा...क्या तकलीफ है?

सीएम ने अपने वीडियो में कहा कि मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाड़ली बहनो के पैसे बंद करेगी, इन्होंने तो अब लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है। ट्वीट किए जा रहे हैं मामा चुपके से पैसा डालेगा..... हां, मैं पैसा डालूंगा। ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती। लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है। खुशहाली है, जिंदगी है। पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है। यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते लेकिन लाडली बहना के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है। तुमने कभी कभी बहनों के लिए कुछ किया नहीं तुमने बहनों से छीन ही छीन है। पैसे डलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

सागर में बीजेपी छोड़ कमलनाथ से मिलने पहुंचे सुधीर यादव, बंडा से कर रहे थे दावेदारी, जल्द ज्वाइन कर सकते हैं कांग्रेस

बहनें कांग्रेस के इरादे अच्छी तरह जान लें

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नियत साफ हो गई है, जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था। जैसे संबल योजना बंद कर दी थी। जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया। जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था। वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहन योजना बंद करने की तैयारी कर रही है। मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं, उनके इरादे देख लीजिए...! ये कांग्रेस और कमल नाथ तो बहन विरोधी भी है, गरीब विरोधी भी है, आदिवासी विरोधी भी हैं।



MP News एमपी न्यूज़ CM's attack on Congress declared him anti-Ladli Behna said - money will keep pouring in for Ladli Behna कांग्रेस पर सीएम का प्रहार लाड़ली बहना विरोधी दिया करार कहा- लाड़ली बहना का पैसा डलता रहेगा