वेंकटेश कोरी, JABALPUR. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने और पार्टी के प्रति बागी तेवर अपनाने वाले नेताओं को मनाने का सिलसिला तेज हो गया है। जबलपुर के उत्तर मध्य क्षेत्र से टिकट न मिलने के चलते नाराज होकर नामांकन भरने वाले नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और उनसे पार्टी के हित में काम करने की समझाइश दी।
कमलेश का बीजेपी के लिए काम करने मनाया
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल को मिलने के लिए बुलाया और चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने के लिए मना लिया। मध्य विधानसभा सीट से टिकट न मिलने के कारण कमलेश ने दो नामांकन भरे थे। एक भारतीय जनता पार्टी की ओर से तो दूसरा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर था। कमलेश को उम्मीद थी कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक बीजेपी उनका बी फार्म भेज देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
बीजेपी को जिताने हैं एकजुट - शिवराज सिंह
भारतीय जनता पार्टी के निर्दलीय और बागी माने जा रहे नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल को मुख्यमंत्री ने आखिरकार मना लिया। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, कमलेश अग्रवाल उनके प्रिय हैं, और सब मिलकर बीजेपी को जिताने के काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में जो काम किए हैं, उससे सभी वर्गों को फायदा हुआ है और इसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का खासा समर्थन मिल रहा है।