BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है। लगातार चुनाव प्रचार में लगे नेताओं में थकान दिखाई देने लगी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन उत्तर में प्रचार करने पहुंचे तो वे प्रत्याशी का नाम ही भूल गए। सीएम ने मंगलवार 14 नवंबर को उज्जैन उत्तर के मालीपुरा में सभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा को आलूहेड़ा कह दिया। इस पर जनसभा में ठहाके लगने लगे। कुछ नेताओं ने सीएम के पास जाकर प्रत्याशी का सही नाम बताया तो सीएम की जो प्रतिक्रिया रही, उसने ठहाकों में चार चांद लगा दिए।
हैं तो कालू ही...
सीएम शिवराज ने कालूहेड़ा को आलूहेड़ा कहा तो मंच पर मौजूद नेता उनके पास पहुंचे और बताया कि आलूहेड़ा नहीं कालूहेड़ा। इस पर सीएम ने कहा कि कालूहेड़ा हो या आलूहेड़ा, हैं तो कालू ही...इन्हें वोट दें। सीएम ने कहा कि इन्हें नजर भी नहीं लगेगी। बताया जा रहा है कि सीएम को अनिल जैन कालूहेड़ा के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि जब सीएम ही प्रत्याशी को नहीं जानते तो जनता क्या जानेगी।
पारस जैन का टिकट काटकर बनाया प्रत्याशी
इस चुनाव में बीजेपी ने एमएलए पारस जैन का टिकट काटकर अनिल जैन कालूहेड़ा को प्रत्याशी बनाया है। पारस जैन इस सीट से छह बार एमएलए रहे हैं। उज्जैन उत्तर में अनिल जैन कालूहेड़ा एक नया चेहरा हैं। बहुत कम लोग उन्हें जानते हैं। जब कालूहेड़ा का टिकट तय हुआ तो मतदाताओं के बीच उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।