सीहोर में CM शिवराज ने कहा- जिनका काम नहीं हो पाता वो मिलते हैं तो मुझे डांट भी देते हैं, क्या कोई ऐसा सीएम आपको दूसरा मिल जाएगा ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीहोर में CM शिवराज ने कहा- जिनका काम नहीं हो पाता वो मिलते हैं तो मुझे डांट भी देते हैं, क्या कोई ऐसा सीएम आपको दूसरा मिल जाएगा ?

SEHORE. सीहोर के जहाजपुरा में सीएम शिवराज ने कई निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है। मैंने सरकार मुख्यमंत्री बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर चलाई है। जब से मुख्यमंत्री बना हूं, 4 घंटे भी नहीं सो सका हूं। मैं मुख्यमंत्री क्यों बना ? इसलिए नहीं कि बैठकर आराम से चैन लूं। रात को ढाई बजे सोता हूं और सवेरे काम पर लग जाता हूं। जिनका काम नहीं हो पाता वो मुझसे मिलते हैं तो डांट भी देते हैं, कि 4 बार से ये काम नहीं हुआ अब तक। क्या कोई ऐसा सीएम आपको दूसरा मिल जाएगा ?

सीएम शिवराज ने जनता का आभार जताया

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन के दौरान जहाजपुरा की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद ने मुझे सांसद बनाया, विधायक बनाया, मुख्यमंत्री बनाया। सीएम ने जनता से पूछा कि 'मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया ?

सीएम शिवराज ने किया योजनाओं का जिक्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कई नेता आए और चले गए। किसी ने बहनों को कुछ दिया? मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। लाड़ली बहना योजना बनाई, जिसका देशभर में असर हुआ। इससे पहले कभी किसी ने बहन बेटियों के खाते में पैसे डाले? मैंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई। बेटियों की शादियां कराई।

धन्यवाद क्यों दे रहे हैं सीएम शिवराज ?

सीएम शिवराज ने जहाजपुरा की जनता का आभार जताया। इससे पहले उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों और अधिकारियों का आभार जताया था। सियासी गलियारों में उस बयान को विदाई भाषण कहा जा रहा था। मध्यप्रदेश में चुनावी साल है। बीजेपी पूरी तरह से पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। जन आशीर्वाद यात्रा भी इस बार सीएम शिवराज ने अकेले नहीं निकाली। राजनीति का बाजार इस चर्चा से गर्म है कि सीएम की कुर्सी अब शिवराज के पास नहीं रहने वाली है।

सीएम शिवराज ने जनता से पूछा था सवाल

सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने जनता से सवाल पूछा था कि वे चुनाव लड़ें या नहीं लड़ें। इसके बाद ये चर्चा तेज हो गई थी किया क्या शिवराज के चुनाव लड़ने पर भी असमंजस की स्थिति है। बहरहाल, इन सभी सवालों के जवाब समय के साथ मिलते जाएंगे, क्योंकि विधानसभा चुनाव को चंद दिन ही बचे हैं।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव CM Shivraj in Sehore CM Shivraj expressed gratitude to the public gift of development to Sehore सीहोर में सीएम शिवराज सीएम शिवराज ने जनता का आभार जताया सीहोर को विकास की सौगात