BHOPAL. मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन को रवाना करने के लिए हरी झंडी दिखाई। मेट्रो कोच में सवार होकर सीएम ने सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक सफर किया। ट्रायल रन के पहले सीएम चौहान ने कहा कि तांगे वाला भोपाल अब मेट्रो वाला भोपाल बन गया है। उन्होंने बताया कि मेट्रो को मंडीदीप तक ले जाया जाएगा, अगर जरूरत पड़ी तो सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे। इसका विकास यहीं तक सीमित नहीं होगा।
गड्ढ़ों वाला एमपी अब मेट्रो वाला एमपी हो गया
शिवराज सिंह ने ट्रायल के पहले कहा कि पहले भोपाल बहुत छोटा शहर था। पहले शहर में तांगा चलता था, फिर भट्ट सूअर, फिर धारे-धीरे ऑटो आ गए। उसके बाद स्मार्ट बसें और अब मेट्रो आ गई। उन्होंने कहा कि गड्ढ़ों वाला एमपी अब मेट्रो वाला एमपी हो गया। पहले लोग मजाक बनाते थे कि यहां कैसे मेट्रो चलेगी, आज यह भी पूरा कर दिखाया।
ये नेता रहे मौजूद
भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान सुभाष नगर स्टेशन को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था। इस दौरान स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स समेत बड़ी संख्या में भीड़ रही। बता दें कि इस दौरान सीएम शिवराज सिंह समेत मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, एमपी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धुरुनारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।