BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। सीएम शिवराज बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। टिकट मिलते ही सीएम शिवराज एकांतवास में चले गए हैं। हरिद्वार में वे गंगा के किनारे बैठकर चिंतन करते नजर आए।
सीएम का हरिद्वार और ऋषिकेश दौरा
ऋषिकेश से सीएम शिवराज की तस्वीरें आई हैं। वे गंगा नदी के किनारे एक पत्थर पर बैठे हैं। उनके हाथ में किताब है। वहां वे एकांत में चिंतन करते हुए नजर आ रहे हैं।
सीएम शिवराज का ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएगी।
पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम शिवराज
सीधी में सीएम का आखिरी सरकारी कार्यक्रम था। अब आचार संहिता लग गई है। वे सिर्फ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग है। 21 से 30 अक्टूबर तक नामांकन होगा। 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। सीएम शिवराज आचार संहिता लगने से पहले लगातार काम में जुटे हुए थे, जगह-जगह विकास की सौगात दे रहे थे।