BHOPAL. मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों में अब कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। इससे पहले मध्यप्रदेश में भूमिपूजन और लोकार्पण का मेगा इवेंट हुआ। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 35 मिनट भाषण दिया और 13 हजार से ज्यादा भूमिपूजन और लोकार्पण एक साथ कर दिए। इस दौरान 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन-शिलान्यास किया गया। इनमें 11 हजार से ज्यादा लोकार्पण किए गए और 2 हजार से ज्यादा विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल थे। इस दौरान सीएम ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से 36 लाख महिलाओं के खातों में गैस सिलेंडर के लिए 219 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए।
पुल-पुलियों के साथ-साथ स्मारक और देवलोक भी बनना जरूरी
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल, अस्पताल, सड़क और पुल-पुलिया बनाना तो सरकार का काम है ही लेकिन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना भी सरकार और मुख्यमंत्री का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय मंदिरों को एक पैसा भी नहीं दिया जाता था। सरकार कहती थी यह हमारा काम नहीं है, पर मैं कहता हूं यह हमारा ही काम है।
भोपाल में बनेगा गुफा लोक
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में गुफा लोक बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक की तर्ज पर ही गुफा मंदिर लोक बनवाया जाएगा। 35 करोड़ रुपयों की लागत से संत निवास बनाने की घोषणा भी सीएम ने की। उन्होंने आलोक शर्मा से कहा कि आप रूपरेखा बनाओ और आगे बढ़ो, मामा के पास पैसों की कमी नहीं है।
बहनों से पूछा- सगा भाई लगता हूं कि नहीं
प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए सीएम बोले कि अभी सिर्फ सावन महीने के पैसे डाल रहा हूं। उन्होंने लाड़ली बहनों से सवाल किया कि आज आत्मा से बताना मैं तुम्हें सगा भाई लगता हूं कि नहीं। अपना भाई-बहन का रिश्ता है। मुझे अपनी हर बहन में देवी दिखाई देती है। इसलिए मैं बेटियों की पूजा के बाद ही कार्यक्रम शुरु करता हूं। सीएम शिवराज बोले कि अगर कोई बहन रह गई होगी तो उसके खाते में भी पैसे डाले जाएंगे। सिलेंडर भरवाते समय 450 रुपए के ऊपर जितना पैसा लगेगा वह उनके खातों में डलता जाएगा।
आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन में भूमिपूजन और लोकार्पण के पूर्व कहा कि यह प्रदेश के लिए अदभुद पल है। आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। क्योंकि आज 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के 13 हजार से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन एक साथ हो रहा है। उन्होंने पुराने समय को याद किया और कहा कि जब मैं सांसद था तो किसी गांव में 25 हजार रुपए की मुरम डलवाने पर गांव वाले शाल-श्रीफल से भव्य स्वागत करते थे।