CM शिवराज ने कन्यापूजन को नौटंकी कहने के बयान पर दिग्गी राजा को लिया आड़े हाथ, कहा- बेटी को टंच माल-आइटम कहने वाले यह नहीं कर सकते

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
CM शिवराज ने कन्यापूजन को नौटंकी कहने के बयान पर दिग्गी राजा को लिया आड़े हाथ, कहा- बेटी को टंच माल-आइटम कहने वाले यह नहीं कर सकते

BHOPAL. सीएम शिवराज के नवरात्र की नवमीं पर कन्यापूजन किए जाने को नौटंकी कहने वाले बयान पर सीएम ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि दिग्विजय जैसे घटिया सोच वाले बेटियों के सम्मान को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। शिवराज और सनातन का अपमान करते-करते ये अब बेटियों-बहनों के अपमान पर उतर आए हैं। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कन्या पूजन करने नैतिक साहस चाहिए, बेटियों-बहनों को टंच माल और आइटम कहने वाले यह नहीं कर सकते।

यह बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे कहते हुए बहुत दर्द है और पीड़ा है कि बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है और पूरा देश कल बेटियों की पूजा कर रहा था, कन्या भोज कराए जा रहे थे, पांव पखारे जा रहे थे। कल मैने भी बेटियों की पूजा की। मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं। आप इसे नाटक नौटंकी कह रहे हैं। आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और बेटियों का सम्मान सहन नहीं कर पाते। ये आपके संस्कार होंगे दिग्विजय सिंह जी लेकिन मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं और बेटियों बहनों की पूजा करता रहूंगा। क्योंकि बहन बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बने उनका सम्मान और बढ़े इसलिए हां मैं पूजा करता हूं।

टंच माल और आइटम वाले बयान याद दिलाए

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बेटियों की पूजा करने के लिए नैतिक साहस चाहिए। मैं उनके पैर धोकर उस पानी को सिर से लगाता हूं। ये वही कर सकता है जिसके मन में पवित्र भाव हो, जिसमें भारतीय संस्कार हों। बहन और बेटियों को टंच माल कहने वाले, आइटम कहने वाले ये नहीं कर सकते। इसी मानसिकता को तो हम बदलना चाहते हैं।

खड़गे और सोनिया से मांगा जवाब

सीएम शिवराज बोले कि मैं आज मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं। क्या बेटियों की पूजा नाटक नौटंकी है? अपने स्टैंड को कांग्रेस साफ करे कि कांग्रेस का स्टैंड क्या है? ये भारत है, दिग्विजय सिंह शिवराज और सनातन का विरोध करते-करते इतने घटिया स्तर पर आ गए हैं कि बेटियों की पूजा का विरोध कर रहे हैं। ये मेरे लिए भावनात्मक विषय है, अंतरात्मा का विषय है। मैं पूजा करता हूं और करता रहूंगा और आप जैसी घटिया सोच को बदलकर रहूंगा।

यह कहा था दिग्विजय सिंह ने

दरअसल सोमवार को सीएम आवास पर कन्या पूजन और कन्या भोज किए जाने का सवाल जब दिग्विजय सिंह से किया गया तो उन्होंने कहा था कि आप तो सीएम के बारे में मुझसे बात ही मत करो, इससे बड़ा झूठा और नाटक नौटंकी करने वाला व्यक्ति मैंने नहीं देखा, अब तो नरेंद्र मोदी भी शिवराज से खतरा महसूस कर रहे हैं कि इतना बड़ा हमसे बड़ा नौटंकीबाज कैसे हो गया।

MP News एमपी न्यूज Ambush and counterattack on Kanya Pujan Diggi had called Kanya Pujan a gimmick CM reminded him of his statement कन्या पूजन पर घात-प्रतिघात दिग्गी ने कन्या पूजन को बताया था नौटंकी सीएम ने याद दिलाया टंच माल वाला बयान