CM शिवराज ने बहनों के लिए एक और घोषणा की, कहा- महिलाएं चलाएंगी टोल टैक्स बैरियर, सिंधिया बोले- कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दो

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
CM शिवराज ने बहनों के लिए एक और घोषणा की, कहा- महिलाएं चलाएंगी टोल टैक्स बैरियर, सिंधिया बोले- कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दो

GWALIOR. सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बहनों के लिए घोषणाएं करते जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार, 10 सितंबर को सीएम ने कहा कि अब टोल टैक्स बैरियर भी महिलाएं चलाएंगी। इस मौके पर सीएम ने नारा दिया ' लाड़ली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी।' उन्होंने ऐलान किया कि 10 अक्टूबर को हर महीने 1250 रुपए लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेंगे। सीएम ने लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की अपनी घोषणा भी दोहराई।

 380 करोड‍़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 380 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का फिर निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेसे का लॉक कर चंबल नदी में चाबी विसर्जित कर दो।

लाड़ली बहना: बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन

फूलबाग मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना सिर्फ योजना नहीं, बल्कि आंदोलन है। बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन, खुश रखने का आंदोलन, उन्हें सम्मान दिलाने का आंदोलन। उन्होंने कहा आप लोन लेना, ब्याज भरने में सरकार मदद करेगी।

'बैरियर से बहनें एक लाख कमाकर देंगी तो 30% उनका होगा'

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि टोल टैक्स बैरियर भी बहनें चलाएंगी। यदि बहनें एक लाख रुपए कमाकर देंगी, तो 30 प्रतिशत उनको मिलेंगे। इससे वह सशक्त होंगी। बहनों को आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा लक्ष्य है।

'देख सकता हूं मैं सब कुछ होते हुए, नहीं मैं नहीं देख सकता तुमको रोते हुए'

हर बार की तरह ही सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा कि जो योजनाएं बंद करते हैं। आपके भाई मुझे गाली देते हैं, उनका साथ दोगी क्या? मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं तुम्हारे लिए जीऊंगा। लाड़ली बहना योजना के पैसे धीरे-धीरे तीन हजार रुपए महीना तक कर दूंगा। इसके बाद सीएम ने 'देख सकता हूं मैं सब कुछ होते हुए, नहीं मैं नहीं देख सकता तुमको रोते हुए' गाना गाकर लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में एक क्लिक से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए।

'लाड़ली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी'

सीएम शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने नारा दिया कि 'लाड़ली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी'। इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को एक-दूसरे का हाथ पकड़ने के लिए भी कहा। सीएम ने संकल्प दिलाया कि ‘हम सब मिलकर काम करेंगे। भाई (शिवराज सिंह) के साथ रहेंगे और अपने सपने पूरे करेंगे।’

Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार Ladli Brahmin Yojana Conference लाड़ली बहना योजना सम्मेलन CM Shivraj Singh Chouhan made another announcement women will run toll tax barrier सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की एक और घोषणा महिलाएं चलाएंगी टोल टैक्स बैरियर