BHOPAL. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम विकास करा रहे हैं और कुछ लोग श्मशान घाट में तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सात्विक पूजा करना चाहिए। जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता, वो तांत्रिक हवन करवाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को जो नसीहत दी उसे सभी राजनेताओं को मानकर बोलना चाहिए- जय श्री राम
कांग्रेस श्मशान घाट में जाकर बैठ रही- सीएम
सीएम शिवराज गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सेवा का संकल्प लेकर जनता के बीच जा रही है। वहीं कांग्रेस श्मशान घाट में जाकर बैठ रही है। दरअसल, उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में तंत्र साधना चल रही है, ताकि वह सीएम बन सकें। ये तांत्रिक पूरे नवरात्र चलेंगी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उस तरह से अगले पांच सालों में मध्यप्रदेश की चर्चा पूरी दुनिया में होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
चुनावों के प्रचार के लिए भव्य रथ
बता दें कि गरुवार को बीजेपी कार्यालय से जो रथ रवाना होने थे, उनमें एलईडी लगाई गई थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन रथों को रवाना किया था। इन रथों को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था। इनमें स्कैनर लगे हुए थे, जिन्हें स्कैन करके वोटर्स योजनाओं को देख सकते हैं। बता दें कि भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बीजेपी के ये रथ रवाना होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश में कांग्रेस कर रही राइट टू हेल्थ का वादा, राजस्थान में लागू पर सरकार ने खींच लिए थे कदम
ये खबर भी पढ़ें...