खंडवा में सीएम शिवराज ने किया स्टैच्यू ऑफ वननेस का अनावरण, 5 हजार संतों संग की प्रतिमा की परिक्रमा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खंडवा में सीएम शिवराज ने किया स्टैच्यू ऑफ वननेस का अनावरण, 5 हजार संतों संग की प्रतिमा की परिक्रमा

KHANDWA. ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर स्थापित आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हजारों संतों की मौजूदगी में किया। इस अनावरण के बाद अब ओंकारेश्वर की पहचान इस प्रतिमा से भी होगी। एकात्मता की प्रतीक इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है। प्रतिमा में आदि शंकराचार्य का बाल स्वरूप दिखाया गया है। प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संतों के साथ प्रतिमा की परिक्रमा भी की।

WhatsApp Image 2023-09-21 at 2.32.20 PM.jpeg


21 कुंडीय हवन का हो रहा आयोजन

आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची इस प्रतिमा के अनावरण के पहले मान्धाता पर्वत पर अनेक संतों द्वारा वैदिक रीति से पूजन और 21 कुंडीय हवन किया जा रहा है। एकात्मता की मूर्ति का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि पूजन दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में कराया गया।

स्टैच्यू ऑफ वननेस का दिया नाम

ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की इस विशाल प्रतिमा को एकात्मता का प्रतीक बताते हुए स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है।


स्टैच्यू ऑफ वननेस Shankaracharya Statue Unveiled MP News Adi Shankaracharya Statue Adi Shankaracharya Statue of Oneness शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण एमपी न्यूज आदि शंकराचार्य की प्रतिमा आदि शंकराचार्य