उज्जैन में महाकाल महालोक के द्वितीय फेस का लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे, आयोजन 8 अक्टूबर को

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल महालोक के द्वितीय फेस का लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे, आयोजन 8 अक्टूबर को

BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन स्थित महाकाल महालोक- द्वितीय फेस का लोकार्पण 8 अक्टूबर को करेंगे। इस समारोह में 200 करोड़ रुपए के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण होना है। यहां बता दें, उज्जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल महालोक प्रोजेक्ट के प्रथम फेस का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 11 अक्टूबर 2022 को किया था। जिसकी लागत 351.55 करोड़ रुपए आई थी।

इस मामले में उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है और अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में लोकापर्ण की तिथि और समय मांगा था। जिसे लेकर अब 8 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।11111112.jpg

2222222222222223.jpg

Ujjain News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News उज्जैन समाचार सीएम शिवराज करेंगे महालोक के द्वितीय फेस का लोकार्पण महाकाल महालोक के द्वितीय फेस का लोकार्पण 8 अक्टूबर को CM Shivraj will inaugurate the second phase of Mahalok Second phase of Mahakal Mahalok will be inaugurated on October 8