मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बाबा बालक नाथ की नामांकन रैली को संबोधित करने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यहां की सरकार गौ तस्करों का महिमा मंडन करती, लेकिन संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अराजकता का माहौल है और इसका इलाज हनुमान जी की गदा में ही है।
सीएम योगी ने दिया एजेंडा का संकेत
अलवर जिले की तिजारा सीट मुस्लिम मेव समुदाय की सीट है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने सांसद बाबा बालक नाथ को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर मंगलवार को ही इमरान खान को प्रत्याशी घोषित किया है। इमरान खान को बहुजन समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी बन चुकी थी, लेकिन अब वे कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। ऐसे में यह सीट सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिहाज से महत्वपूर्ण सीट बन गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां आने और उनके भाषण से इस बात के संकेत मिल भी गए कि इस सीट पर किस एजेंडा पर चुनाव होने जा रहा है।
योगी ने यह भी कहा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में किसी गुंडे की हिम्मत नहीं है कि बेटी की तरफ देख भी ले। बेटी की सुरक्षा है तो संतों का सम्मान भी है। उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी है। वहां हमने गौ माता को लंपी बीमारी से बचाया तो बूचड़खानों से भी बचाया। मैंने सुना है कि तिजारा में जिसको प्रत्याशी बनाया है, वो अपने नाम के आगे बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है, लेकिन अराजकता का इलाज तो हनुमान जी की गदा में ही है।
राजस्थान में गौ तस्करों का महिला मंडन
मुख्यमंत्री योगी आगे कहा कि जहां-जहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, वहां सुरक्षा और विकास दोनों है। मोदी जी ने जो कहा, वो करके दिखा दिया। प्रधानमंत्री मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए। मैं कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है। वहां हमने 10 करोड़ लोगों को फ्री चिकित्सा का बीमा दे रखा है। सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान कहां है ? राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा। एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं।
'सरकार ने राजस्थान को कलंकित किया'
उन्होंने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है, लेकिन कांग्रेस इसे कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम है। मोदी के नेतृत्व में देश की समस्याओं का एक-एक कर समाधान हो रहा है। सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं।
'राजस्थान में भी लागू होगा बलडोजर मॉडल'
योगी ने कहा कि यूपी की तर्ज पर बुलडोजर मॉडल अब राजस्थान में भी लागू होगा। जो अपराधियों को नष्ट करने का काम करेगा और माताओं-बहनों की सुरक्षा करेगा।
प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम हाउस फतवा हाउस बन गया है। वहां से सनातन धर्म के खिलाफ काम होते हैं। बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बारे में बात करने से हमारा मुंह खराब हो जाता है। इस प्रकार का पांच वर्ष का शासन काल रहा।