यूपी सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज- कुछ लोग भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे, यह विदेशी हुकूमत को आज भी अपना आका मानते हैं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
यूपी सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज- कुछ लोग भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे, यह विदेशी हुकूमत को आज भी अपना आका मानते हैं

संजय गुप्ता, INDORE. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 13 सितंबर को इंदौर दौरे पर अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो भारत और भारत की विरासत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें राम और कृष्ण की परंपरा अच्छी नहीं लगती। ऐसे लोग विदेशी हुकूमत को आज भी अपना आका मानते हैं।

 सबसे पहले उज्जैन पहुंचे, महाकाल के किए दर्शन

योगी दोपहर में इंदौर आकर पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गए थे और फिर लौटकर यहां राजबाड़ा स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा पर नमन कर माल्यार्पण किया। फिर वह नाथ मंदिर पहुंचे और ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। इसके बाद BRTS स्थित शिवाजी वाटिका में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम को वह लखनऊ रवाना हो गए। विविध आयोजनों में योगी के साथ पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय व अन्य शामिल थे।

devi ahilya.jpg

सनातन धर्म को लेकर यह बोले योगी

वहीं सनातन धर्म को लेकर आ रही टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा आज भारत और सनातन धर्म पर प्रश्न उठाए जाते हैं। यह वही लोग हैं जो कभी राम के अस्तित्व पर भी प्रश्न उठाया करते थे, श्री कृष्ण के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया करते थे। भारत और भारतीयता को हर कालखंड में अपमानित करने से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। रावण और कंस के अहंकार से जो सनातन नहीं मिटा था। वो बाबर और औरंगजेब के तलवार से यह सत्ता जीवी सनातन को क्या मिटा पाएंगे।

योगी ने बताए मां अहिल्या के पुण्य काम

शिवाजी वाटिका पर आयोजित कार्यक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने की। लोकमाता देवी अहिल्‍याबाई की 228 पु‍ण्‍यतिथि तिथि के अवसर पर कहा कि यहां आने पर महाकाल के दर्शन करना जरूरी हो जाता। हम सब यहां लोकमाता देवी अहिल्या के 228वीं पावन पुण्यतिथि के अवसर पर जुड़े हैं। महाभारत के संदर्भ की बात करते हुए योगी ने राजा और राजघराने को लेकर कहा यथा राजा तथा प्रजा। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ और सोमनाथ का मंदिर देवी अहिल्या की देन है। वाराणसी साड़ी और माहेश्वरी साड़ी की परंपरा भी देवी अहिल्या ने ही दी है।

BP SHRIVASTAVA (31).jpg

'देवी अहिल्या ने सदैव भगवान शिव को ही शासक माना'

उन्होंने महाभारत के एक किस्से का स्मरण करते हुए कहा कि यथा राजा तथा प्रजा। जैसा शासन होगा या जैसी राजनीति होगी देश के अंदर इस उसी प्रकार की परिस्थितियां होंगी। देवी अहिल्या ने सदैव भगवान शिव को ही शासक माना। जो कार्य कभी देश के अंदर चार कोनों में चार पीठ की स्थापना करके जगत गुरु आदि शंकराचार्य ने किया था वहीं कार्य 18वीं सदी में लोकमाता अहिल्या कर रही थीं। 18वीं सदी के दौरान देवी अहिल्या ने भगवान विश्वनाथ के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का कार्य भी देवी अहिल्या ने किया था। स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय संसद में एक वरिष्ठ सांसद और लोकसभा स्पीकर के रूप में सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। आपके संस्कार और परंपरा को लेकर ही हम आगे बढ़ रहे हैं।

स्वच्छता को लेकर इंदौर को दी बधाई

शिवाजी वाटिका कार्यक्रम में सीएम योगी ने स्वच्छता और स्मार्ट सिटी में नंबर आने पर इंदौर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता के मिशन को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की 350वीं वर्षगांठ मनाने की शुरुआत इंदौर ने ही की है। मुझे यकीन है कि इसकी झनकार कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी। उस समय के सबसे क्रूर मुगल शासक को चुनौती देने वाले शिवाजी महाराज को आज भी श्रद्धा और सम्मान से याद किया जाता है। लोक कल्याण का विकास, राष्ट्रवाद के भगवा को उन्होंने ऊंचाईयों तक पहुंचाया था। यह विदेशी हुकूमत को आज भी अपना आका मानते हैं

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार CM Yogi in Indore Yogi reached Mahakal Yogi reached many programs in Indore सीएम योगी इंदौर में योगी महाकाल पहुंचे इंदौर में कई कार्यक्रमों में पहुंचे योगी