छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग से सीएम की शिकायत, बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल बोले- कोर्ट भी जाएंगे, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग से सीएम की शिकायत, बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल बोले- कोर्ट भी जाएंगे, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की है। पाटन विधानसभा सीट से प्रत्याशी विजय बघेल के साथ बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने ये शिकायत की है। साथ ही विजय बघेल का कहना ह कि अगर चुनाव आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। शिकायत आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी हुई है। आरोप है कि सीएम बघेल ने प्रचार का समय खत्म होने के बावजूद प्रचार किया है।

क्या है पूरा मामला?

पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप हैं। यह आरोप सांसद और पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने लगाए हैं। विजय बघेल और बीजापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी महेश गागड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार थमने के बावजूद ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार किया। बीजेपी ने मुख्यमंत्री बघेल की उम्मीदवारी रदद् करने की बात भी कही है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि कलेक्टर को इस मामले में वीडियो भेजे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

पाटन के साथ-साथ बीजापुर को लेकर भी शिकायत

पाटन विधानसभा सीट के साथ-साथ बीजापुर विधानसभा सीट को लेकर भी निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। प्रत्याशी महेश गागड़ा ने बीजापुर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महेश गागड़ा ने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस प्रत्याशी के संपर्क में थे। उनके साथ कई जगहों पर दिखाई दिए। उन्होंने मतगणना से कलेक्टर को पृथक करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Assembly Elections Raipur News सीएम भूपेश बघेल की आयोग से शिकायत CM Bhupesh Baghel's complaint to the Commission छत्तीसगढ़ न्यूज निर्वाचन आयोग Election Commission रायपुर समाचार Chhattisgarh News