ग्वालियर में सीएम ने लाडली बहनों के खाते में डाले रुपए, कहा- अचलेश्वर में बहनों के लिए सुख मांगा है

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में सीएम ने लाडली बहनों के खाते में डाले रुपए, कहा- अचलेश्वर में बहनों के लिए सुख मांगा है

GWALIOR. ग्वालियर में हो रहे सम्मेलन में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के संबध में महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए डाले। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अचलेश्वर पर पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश और बहनों के लिए सुख मांगा हैं।

बता दें कि शिवराज सिंह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वह सीधे अचलेश्वर महादेव मंदिर गए। वहां करीब 15 मिनट तक उन्होंने पूजा अर्चना की।

लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं- सीएम

सीएम चौहान ने सम्मेलन में कहा कि लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि आंदोलन है। यह बहनों के दुख दूर करना, बहनों को खुश करने और सम्मान दिलाने का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि अब इस योजना के तहत बहनें टोल टैक्स बैरियर चलाएंगी। यदि बहनें एक लाख रुपए कमाकर देंगी तो करीब 30 हजार रुपए उन्हें मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सावन में साढ़े 400 रुपए सिलेंडर करने का वादा किया था, वह पूरा किया है।

महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर बोले सीएम

सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि जो लोग बहनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने अगर आगे भी ऐसा होता है तो उसका यही हाल होगा।

लाड़ली बहना योजना Ladli Brahmin Yojana Ladli Brahmin Yojana Conference लाड़ली बहना योजना सम्मेलन CM Shivrad Singh Chauhan Ladli Brahmin Yojana Conference in Gwalior सीएम शिवराद सिंह चौहान ग्वालियर में लाडली बहना योजना सम्मेलन