बस्तर दौरे के बीच CM का PM को पत्र, भूपेश ने लिखा- ट्रेनों के अनियमित चालन और रद्द से जनता परेशान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बस्तर दौरे के बीच CM का PM को पत्र, भूपेश ने लिखा- ट्रेनों के अनियमित चालन और रद्द से जनता परेशान

RAIPUR. आज (3 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर हैं। इस बीच पीएम को सीएम भूपेश बघेल ने एक पत्र लिखा है। इसमें ट्रेनों के अनियमित चालन, कभी भी निरस्त किए जाने और पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिए जाने जैसी दिक्कतों से आम जनता को हो रही परेशानी के संबंध में अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों और स्थानीय यात्री ट्रेनों को विगत लंबी अवधि से बिना किसी पूर्व सूचना और औचित्य पूर्ण कारण के निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। शेष ट्रेनों के भी अत्यधिक विलम्ब से चलने के कारण राज्य के लाखों ट्रेन यात्रियों के मन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रेलवे प्रशासन और केन्द्र सरकार से कई बार अनुरोध करने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। व्यापक जनहित के इस विषय पर केंद्र सरकार की उदासीनता से जनमानस अत्यधिक उद्वेलित है।

सीएम ने पत्र में ये लिखा

सीएम ने लिखा कि यात्री ट्रेनों के अव्यवस्थित संचालन का मुख्य कारण प्रदेश के खनिजों की अन्य राज्यों को ले जाने वाली माल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होना और परिचालन में उन्हें यात्री ट्रेनों की तुलना में प्राथमिकता दिया जाना है। यात्रियों के असंतोष का एक अन्य कारण यह भी है कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। यात्री ट्रेनों के परिचालन में ऐसी अव्यवस्था और अराजकता देश के अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। प्रदेश के इतने गंभीर मामले का इतने समय से हल नहीं निकलने से राज्य की जनता में आक्रोश और असंतोष बढ़ता जा रहा है।

ट्रेनों की लेटलतीफी पर रोक लगाने का अनुरोध किया

सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य की जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बिना किसी और विलम्ब के सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत आरंभ करने और ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी पर रोक लगाने के लिए रेलवे मंत्रालय को आवश्यक निर्देश प्रदान किया जाए, जिससे कि जनता के व्यापक असंतोष और आंदोलन को समाप्त किया जा सके।


CM letter to Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Prime Minister Narendra Modi छत्तीसगढ़ न्यूज भूपेश बघेल ने लिखा पत्र मोदी को सीएम का पत्र Bhupesh Baghel wrote a letter Chhattisgarh News
Advertisment