छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बोले- बीजेपी में नाटक नौटंकियां बहुत, सब जान गए ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है ये.. 25 को राहुल और 28 को खड़गे का दौरा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बोले- बीजेपी में नाटक नौटंकियां बहुत, सब जान गए ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है ये.. 25 को राहुल और 28 को खड़गे का दौरा


Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है। सीएम भूपेश का कहना है कि बीजेपी में नाटक नौटंकी बहुत हैं। सब जान गए हैं कि ये बहुत दिनों तक नहीं चलने वाला है। यह बयान सीएम ने कांग्रेस की 6 प्रमुख समितियां प्रोटोकाल, अनुशासन, घोषणा पत्र, संचार, चुनाव प्रबंधन और योजना व रणनीति की बैठक के बाद दिए हैं।



'बीजेपी में नाटक नौटंकी बहुत'


मुख्यमंत्री ने लोकसभा के विशेष दौरे पर कहा है कि वन नेशन वन इलेक्शन की अब बात नहीं हो रही, महिला बिल भी कब लागू होगा इसकी भी जानकारी नहीं है। अभी चुनाव है नई सरकार आयेगी वो जनगणना कराएगी। महंगाई से ध्यान बाटने के लिए ये बिल लागू किया है। इसे 2024 में लागू किया जा सकता था पर सिर्फ बिल लाया गया है। बीजेपी में नाटक नौटंकियां बहुत होती है, पर आज ये जान गए है कि ज्यादा दिन ये चलने वाला नहीं है।


आने वाले केंद्रीय नेताओं के होने वाले दौरे बोले


केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि 25 सितंबर को बिलासपुर में राहुल गांधी आ रहे है। जिसमें आवास योजना के तहत राशि का वितरण होगा, बलौदाबाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आएंगे। जिसमे अलग-अलग न्याय योजना बेरोजगारी भत्ता पर राशि दी जाएगी, प्रियंका की का फाइनल होना बाकी है।


कांग्रेस के बैठक पर बीजेपी द्वारा किए गए तंज का सीएम ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा है कि पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। बीजेपी में मेंबर शिप कब होता है पता चलता है। पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कब चुने जाते है पता नहीं चलता है। हम प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया के तहत बैठक करते है और बैठकें होंगी।

CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल कुमारी सैलजा Chief Minister of Chhattisgarh said There is a lot of drama and gimmicks in BJP Chhattisgarh Congress Meeting Kumari Sailja छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी में बहुत नाटक और नौटंकी चल रही है छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक