इंदौर में बोले सीएम शिवराज- लाड़ली बहना के लिए पैसे की जुगाड़ में लगा हूं, पैसे ज्यादा लगते हैं, भैय्या, इंतजाम होते ही राशि बढ़ाऊंगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में बोले सीएम शिवराज- लाड़ली बहना के लिए पैसे की जुगाड़ में लगा हूं, पैसे ज्यादा लगते हैं, भैय्या, इंतजाम होते ही राशि बढ़ाऊंगा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान का शनिवार (4 अक्टूबर) को पांच घंटे का चुनावी दौरा पूरी तरह से लाड़ली बहनाओं पर फोकस रहा। लेकिन हमेशा कांग्रेंस पर पैसे का रोना लगाने का आरोप लगाने वाले सीएम इस योजना में लग रही राशि के इंतजाम को लेकर अहम बात बोल गए। उन्होंने राऊ सभा में कहा कि लाड़ली बहना के लिए पैसे की जुगाड़ में लगा हूं, पैसे ज्यादा लगते हैं भैय्या, अभी ही 1.32 करोड़ है, अभी और ना जाने कितने नाम मधु भैय्या (बीजेपी के राऊ प्रत्याशी) जुडवाएंगे। पैसों का इंतजाम के लिए ही राशि बढाऊंगा। अभी 1250 किए, फिर 1500 करूंगा और तीन हजार तक ले जाउंगा।

सभी दलों पर लग रहे लगातार फ्रीबिज के आरोप

इस बार चुनाव में लगातार फ्री बिज का मामला उठ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी पर लगातार कर्जे को लेकर प्रदेश चलाने के आरोप लगा रही है, हालांकि लाड़ली बहना की तरह वह भी नारी सम्मान योजना में हर माह 1500 रुपए देने की गारंटी दे रही है। उधर बीजेपी इसे फ्रीबिज की जगह नारी सशक्तीकरण और गरीब कल्याण से जोड़ रही है। हालांकि कांग्रेस इस पर आरोप लगा रही है कि यह चुनावी योजना है, यदि इतनी बहनों की चिंता होती तो साल 2003 से बीजेपी प्रदेश में हैं, तो 20 साल में क्यों नहीं लाई?

लाड़ली बहना योजना में पीएम से तारीफ के बाद मुखर हो गए सीएम

रतलाम में चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने लाड़ली बहना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहली बार तारीफ की। इससे सीएम का विश्वास बढ़ गया है और वह इसी योजना को लेकर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इंदौर और धार हर सभा में अब यही योजना केंद्र में है। सीएम ने यहां तक बोल दिया है कि यदि कांग्रेस आएगी तो लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी, मैं हूं और बीजेपी है तो योजना है नहीं तो फिर कांग्रेस और कमलनाथ के राज में ना लाड़ली रहेगी और ना बहना रहेगी।

कांग्रेस अब बिखर रही है, इंडी गठबंधन के हजार टुकड़े हो रहे

सीएम ने कहा कि कांग्रेस अब बिखर रही है, इसके नेता कपड़ा फाड़ राजनीति कर रहे हैं। इनके नेता ही इन्हें जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं, मैं तो श्याम-छेनू की जोड़ी बोलता हूं जो मोहल्ले पर कब्जे की लड़ाई लड़ते हैं, यहां कांग्रेस के कब्जे के लिए लड़ रहे हैं। इंडिया गठबंधन में सपा के अखिलेश यादव के खिलाफ कमलनाथ बोलते हैं, उधर से नितीश भी आ गए हैं, इस गठबंधन की हालत ऐसी है कि दिल के टुकड़े हुए हजार, एक इधर गिरा है तो दूसरा उधर गिरा है। यह कांग्रेस आपका भला नहीं कर सकती है।

MP News लाड़ली बहना योजना इंदौर में क्या बोले शिवराज What did Shivraj say about CM Shivraj Singh Chauhan सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 Ladli Brahmin Yojana Indore