इंदौर में आज सीएम कवर करेंगे चार विधानसभा सीट, प्रियंका गांधी 6 नवंबर को और पीएम मोदी 14 नवंबर को इंदौर में करेंगे रोड शो

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में आज सीएम कवर करेंगे चार विधानसभा सीट, प्रियंका गांधी 6 नवंबर को और पीएम मोदी 14 नवंबर को इंदौर में करेंगे रोड शो

संजय गुप्ता, INDORE. मधय प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में चुनाव मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है। इसी के साथ और चुनाव प्रचार का रंग भी गहराने लगा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर जिले की राउ, महू, इंदौर पांच और इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। इसके पहले वे सांवेर और देपालपुर में प्रचार कर चुके हैं और आचार संहिता लगने से पहले ही वे इंदौर विधानसभा एक में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके हैं। उधर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छह नवंबर को इंदौर आ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी के बाद चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले 14 नवंबर को अंतिम पंच रोड शो से मारेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज का कार्यक्रम

सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर आने से पहले धार जिले की सरदारपुर और धार सीट के लिए भी प्रचार, सभा करेंगे। शाम 5:30 बजे महू में आजाद मैदान में उषा ठाकुर के लिए सभा करेंगे। इसके बाद तेजाजीनगर चौक राउ विधानसभा में मधु वर्मा के लिए करीब सवा छह बजे, फिर इंदौर पांच में शास्त्री उद्यान शैल्बी अस्पताल के पास सात बजे महेंद्र हार्डिया के लिए और फिर 7:30 बजे करीब इंदौर विधानसभा तीन में गोलू शुक्ला के समर्थन में गाडी अड्‌डा में सभा करेंगे

प्रियंका का कार्यक्रम अब 6 नवंबर को

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 6 नवंबर को इंदौर आ रही है। वह इंदौर पांच विधानसभा में रोबोट चौराहे के पास विधानसभा पांच में सभा करेंगी। मुख्य जोर पांच नंबर है, लेकिन इसके साथ ही वह सभी नौ प्रत्याशियों के समर्थन की बात करेंगी। इसमें आयोजक शहर कांग्रेस कमेटी है।

अंतिम पंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का

चुनाव के लिए प्रचार अभियान 15 नंवबर की शाम 6 बजे थमेगा। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 नवंबर को इंदौर में रोड शो प्रस्तावित है। बीजेपी इसे प्रचार में अंतिम पंच के रूप में देख रही है। जानकारी के मुताबिक इसकी तारीख 15 नवंबर भी हो सकती है। इस पर अभी विचार चल रहा है और रोड शो का मार्ग भी तय किया जा रहा है। इसके लिए एसपीजी अधिकारी इंदौर आ चुके हैं। वहीं 7 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर में रहेंगे।

पीएम मोदी PM Modi मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 CM Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 सीएम शिवराज सिंह चौहान CM will cover four assembly seats in Indore today PM Modi will hold a road show in Indore on November 14 इंदौर में आज सीएम कवर करेंगे चार विधानसभा सीट पीएम मोदी 14 नवंबर को इंदौर में करेंगे रोड शो