इंदौर में CM आज मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, विजयवर्गीय के कार्यकर्ता सम्मेलन, मेंदोला की सीट सहित आधा दर्जन कार्यक्रम में जाएंगे

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में CM आज मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, विजयवर्गीय के कार्यकर्ता सम्मेलन, मेंदोला की सीट सहित आधा दर्जन कार्यक्रम में जाएंगे

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 30 सितंबर शनिवार को दोपहर 4.20 बजे से रात 10.40 बजे तक का दौरा है। मुख्य आयोजन भले ही मेट्रो रेल के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाना है लेकिन इस दौरान वह सात अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह बीजेपी के विधानसभा एक से घोषित हुए प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, तो विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला के आयोजन में भी जाएंगे, वहीं राउ में भी बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा के लिए एक आयोजन रखा हुआ है तो वहीं विधानसभा पांच के विधायक महेंद्र हार्डिया और सांवेर विधायक तुलसी सिलावट की विधानसभा का भी कार्यक्रम है।

इस तरह रहेगा सीएम का दौरा

WhatsApp Image 2023-09-30 at 9.44.56 AM.jpeg

शाम 4.30 बजे- सीएम एयरपोर्ट से सीधे विजयवर्गीय के बाबा श्री गार्डन में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में जाएंगे और करीब आधा घंटा रहेंगे।

शाम पांच से 6.40 बजे- वह मेट्रो ट्रेन स्टेशन गांधीनगर पर आएंगे और मुख्य समारोह में शामिल होंगे

शाम 6.50 से 7.50 बजे तक- सांवेर विधानसभा में लवकुश चौराहे के लोकार्पण व भूमिपूजन में रहेंगे

रात 8 से 8.35 बजे- वह रमेश मेंदोला की विधानसभा दो में आईटीआई भवन व कनकेशवरी कॉलेज के शुभारंभ नंदानगर में रहेंगे

रात 8.50 से 9.20 बजे- वह एमओजी लाइन में रेडक्रास सोसायटी के अस्पताल का शुभारंभ करेंगे

रात 9.30 बजे – सीएम राउ विधानसभा में रेती मंडी कार्यक्रम में शामिल होंगे

रात 10.10 बजे- पिपल्याहाना में इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे।

रात 10.50 बजे- सीएम भोपाल के लिए रवाना होंगे

पूरी तरह चुनावी दौरा होगा, मेट्रो बनेगी ट्रंप कार्ड

यह दौरा पूरी तरह सीएम का चुनावी दौरे की तरह ही रहेगा। टारगेट पर कांग्रेस होगी और विकास कामों के जरिए बीजेपी को वोट देने की बात कही जाएगी। इसी के जरिए घोषित हो चुके प्रत्याशी विजयवर्गीय, मधु वर्मा को आगे किया जाएगा। वहीं मौजूदा विधायकों के खाते में भी विकास की उपलब्धि डाली जाएगी। खासकर मेट्रो विकास का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड बनेगी। वहीं इंटरनेशनल स्वीमिंग पुल के काम के जरिए आईडीए और देपालपुर से टिकट पाने से चूके जयपाल सिंह चावड़ा की पीठ भी थपथपाई जाएगी।

MP News MP न्यूज़ Trial run of Indore Metro CM will show green flag will also participate in half a dozen programs इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन CM दिखाएंगे हरी झंडी आधा दर्जन कार्यक्रम में भी शिरकत