DONGARGARH. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने डोंगरगढ़ में संकल्प शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें एकजुट होने का आह्वान कर संकल्प दिलाया। सीएम ने कहा कि अब तो 13 सीट भी बीजेपी नहीं जीत पाएगी। चुनाव में बीजेपी द्वारा टिकट वितरण पर उन्होंने कहा जिन्हे जनता ने नकार दिया है बीजेपी ने उन्हे फिर से टिकट दे दिया।
हजारों कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में आज कांग्रेस पार्टी की ओर से संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं को एक साथ पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संकल्प दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और राज्य सरकार की करीब पौने पांच साल की जनकल्याण कारी नीतियों को भी गिनाया।
यह खबर भी पढ़ें
अब तो 13 सीट भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी
संकल्प शिविर के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी साल 2018 के पैटर्न पर ही 2023 का चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं के बल पर 75 से अधिक सीटों पर चुनाव भी जीतेगी। मीडिया द्वारा पीएससी पर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में पीएससी मामले में हाई कोर्ट में उनके खिलाफ फैसला हुआ था, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान कि छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान में कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों तक रहने के बाद 15 सीट पर बीजेपी सिमट गई थी। अब तो 13 सीट भी बीजेपी नहीं जीत पाएगी। वहीं चुनाव में बीजेपी द्वारा टिकट वितरण पर उन्होंने कहा जिन्हें जनता ने नकार दिया है बीजेपी ने उन्हे फिर से टिकट दे दिया।
यह खबर भी पढ़ें
यह खबर भी पढ़ें
मोदी अडानी का मित्र हर चीज अडानी को देते जा रहा है
इसके पहले संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया,उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगते है, लेकिन 15 साल सरकार में रहने के बाद भी राम के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राम उनके कण-कण में है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उन्होंने कहा कि ये अडानी का मित्र है और हर चीज अडानी को देते जा रहा है। उन्हें शक है कि पिछले दिनों उद्घाटन हुए नगरनार स्टील प्लांट को अडानी को न दे दे।