SIKAR. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो राजेंद्र राठौड़ पहले वसुंधरा राजे के तलवे चाटता था, वह आज उन्हीं के सामने मुख्यमंत्री पद का दावेदार बन बैठा है।
लक्ष्मणगढ़ पहुंचे गोविंद राम मेघवाल
गोविंद राम मेघवाल लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नेछवा में पंचायत समिति के भवन का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के बीजेपी ज्वाइन करने की बात पर राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा। मेघवाल ने कहा कि महरिया जी यह वही राजेंद्र राठौड़ है, जो पहले वसुंधरा राजे के तलवे चाटता था और आज उन्हीं के सामने मुख्यमंत्री पद का दावेदार बन बैठा है।
बीजेपी वह भट्ठी है, जिसमें जो भी जाएगा वह भस्म हो जाएगा- मेघवाल
गोविंद राम मेघवाल ने 2008 में बीजेपी छोड़ने पर कहा कि बीजेपी वह भट्ठी है, जिसमें जो भी जाएगा वह भस्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को बहुत अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि साल 2008 में जब उनकी टिकट काट दी गई थी, जब उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। कांग्रेस ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया। वहीं बीजेपी ने उनकी राजनीतिक हत्या कर दी थी। बता दें कि आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल राजस्थान सरकार में पूर्व संसदीय सचिव रह चुके हैं। वह वर्तमान राजस्थान विधानसभा में खाजूवाला से विधायक हैं। जनवरी 2021 में गोविंद मेघवाल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया था।
लक्ष्मणगढ़ को जिला बनाकर छोड़ेंगे
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह लक्ष्मणगढ़ को जिला बनाकर छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो सभी संविदा कर्मियों को स्थाई कर दिया जाएगा। साथ ही सरकारी नौकरियों को तीन लाख से बढ़ाकर छह लाख कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों की गोविंद सिंह डोटासरा और लक्ष्मणगढ़ का नाम सुनकर रात 2:30 बजे नींद खुल जाती है।