एमपी चुनाव में 79 सीटों पर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले 302 प्रत्याशी, BJP-कांग्रेस से लेकर निर्दलीय तक मसल पॉवर से मैदान मारने को तैयार

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
एमपी चुनाव में 79 सीटों पर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले 302 प्रत्याशी, BJP-कांग्रेस से लेकर निर्दलीय तक मसल पॉवर से मैदान मारने को तैयार

अरुण तिवारी, BHOPAL.चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल करने में कोई राजनीतिक दल पीछे नहीं है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी बाहुबलियों को प्रत्याशी बनाने में बिल्कुल परहेज नहीं बरता गया। खासतौर पर प्रदेश के संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे प्रत्याशियों को उतारा गया है जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। आपराधिक बैकग्राउंड वाले इन प्रत्याशियों को उतारने में बीजेपी, कांग्रेस के साथ बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं रहीं। यहां तक कि कई निर्दलीय प्रत्याशी भी आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं। प्रदेश के 79 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में 302 बाहुबली मैदान मारने उतरे हैं। यह जानकारी एडीआर ने प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के आधार पर निकाली है।

संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में बाहुबली प्रत्याशी

संवेदनशील क्षेत्र - 79

कांग्रेस- 43

बीजेपी- 33

निर्दलीय- 25

बीएसपी- 15

आप- 12

कुल- 302

इन संवेदनशील सीटों पर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवार

मुड़वारा- 7 उम्मीदवार- बीजेपी,आप,एसपी,निर्दलीय व अन्य

भिंड- 6 उम्मीदवार- बीजेपी, कांग्रेस, आप, एसपी, बीएसपी, निर्दलीय

सिरोंज- 6 उम्मीदवार- बीजेपी, कांग्रेस, आप, एसपी, निर्दलीय व अन्य

बालाघाट- 6 उम्मीदवार- बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय

सेमरिया- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, बीएसपी, निर्दलीय व अन्य

भोपाल उत्तर- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, निर्दलीय व अन्य

बिजावर- 5 उम्मीदवार- कांग्रेस, आप, बीएसपी व अन्य

दिमनी- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, निर्दलीय व अन्य

रहली- 5 उम्मीदवार- कांग्रेस, निर्दलीय व अन्य

सिंगरौली- 5 उम्मीदवार- कांग्रेस, आप, निर्दलीय व अन्य

अमरपाटन- 5 उम्मीदवार- कांग्रेस, बीएसपी, एसपी व अन्य

जावरा- 5 उम्मीदवार- कांग्रेस, निर्दलीय व अन्य

पिछौर- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय व अन्य

आलोट- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय व अन्य

बैतूल- 5 उम्मीदवार- कांग्रेस, निर्दलीय

सतना- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, बीएसपी, निर्दलीय, सपाक्स

डिंडौरी- 5 उम्मीदवार- बीजेपी, गोंगपा, निर्दलीय व अन्य

इस चुनाव में उतरे क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले कुल उम्मीदवार

कांग्रेस- 121

बीजेपी- 65

आप- 26

एसपी- 23

बीएसपी- 22

निर्दलीय- 134

अन्य- 10

इस चुनाव में उतरे गंभीर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार :

बीजेपी- 65

कांग्रेस- 61

आप- 26

बीएसपी- 22

इन उम्मीदवारों पर हत्या, हत्या के प्रयास के मामले

प्रीतम लोधी- बीजेपी- हत्या, हत्या का प्रयास

राजेंद्र विक्रम सिंह- निर्दलीय- हत्या, हत्या का प्रयास

आनंद सिंह लोधी- आप- हत्या

प्रताप सिंह- निर्दलीय- हत्या का प्रयास

सुखदेव पांसे- कांग्रेस- हत्या

राकेश पाटीदार- कांग्रेस- हत्या का प्रयास

विक्रम सिंह- बीजेपी- हत्या का प्रयास

यादवेंद्र सिंह- कांग्रेस- हत्या का प्रयास

विंदेश्वरी पटेल- एलएसपी- हत्या का प्रयास

कपिध्वज सिंह- कांग्रेस- हत्या

महेंद्र कुमार गुप्ता- बीएसपी- हत्या, हत्या का प्रयास

गियासुद्दीन- निर्दलीय- हत्या का प्रयास

विनोद यादव- आजाद समाज पार्टी- हत्या का प्रयास

गब्बर सिंह- आजाद समाज पार्टी- हत्या का प्रयास

आरिफ मसूद- कांग्रेस- हत्या का प्रयास

इंदर सिंह परमार- बीजेपी- हत्या का प्रयास

बैजनाथ सिंह कुशवाह- कांग्रेस- हत्या

नरोत्तम जाटव- आजाद समाज पार्टी- हत्या का प्रयास

कपिल दुबे- निर्दलीय- हत्या

आशुतोष पाठक- निर्दलीय- हत्या

राहुल सिंह भदौरिया- कांग्रेस- हत्या का प्रयास

रिजवान उद्दीन- निर्दलीय- हत्या

MP Assembly elections एमपी विधानसभा चुनाव MP election news एमपी चुनाव न्यूज 302 candidates with criminal records in MP candidates with criminal records were made candidates Congress gave tickets to criminals एमपी में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले 302 प्रत्याशी क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों को बनाया प्रत्याशी कांग्रेस ने अपराधियों को दिया टिकट