Raipur. छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की एक तस्वीर चर्चा पर काफी चर्चा हो रही है। इस फोटो में सीएम भूपेश कैंडी क्रश गेम खेलते हुए दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री की यह फोटो मंगलवार देर शाम चल रही कांग्रेस की बैठक की बताई जा रही है। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है और कहा है कि सीएम भूपेश बघेल को पता है कि इस बार उनकी सरकार नहीं आने वाली है। उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित समझा।
दीपक बैज ने किया पलटवार
सीएम के कैंडी क्रश खेलने वाली फोटो को बीजेपी द्वारा वायरल किए जाने पर दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। सीएम चाय पीते हैं, खाना खाते हैं, गेम खेलते हैं तो बीजेपी को तकलीफ होती है। सीएम कैंडी क्रश खेलते हैं, गिल्ली डंडा खेलते हैं भौरा चलाते हैं तो बीजेपी को तकलीफ होती है। बीजेपी के नेता बताएं उन्हे क्या आपत्ति हैं।
वायरल फोटो पर सीएम भूपेश की प्रतिक्रिया
सीएम ने सोशल मीडिया पर इसका पलटवार करते हुए कहा की पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा. बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।
कब की फोटो?
छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह से ही यह फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फोन में एक गेम चल रहा है। इस गेम को कैंडी क्रश के नाम से जाना जाता है। दरअसल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक देर रात चल रही थी जिसके दौरान की ही यह फोटो बताई जा रही है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैल्जा समेत सीएम बघेल भी मौजूद थे।