केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वीडियो से छेड़छाड़ मामले में तीन युवकों पर केस, 2 गिरफ्तार, 'जिंदाबाद' के नारे को 'मुर्दाबाद' करके किया वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वीडियो से छेड़छाड़ मामले में तीन युवकों पर केस, 2 गिरफ्तार, 'जिंदाबाद' के नारे को 'मुर्दाबाद' करके किया वायरल

GWALIOR. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शुरू हुई बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक वीडियो से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। एक आरोपी फरार है।

तीनों युवकों पर आरोप है कि इन्होंने पिछले दिनों 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा की गई नारेबाजी वाले वीडियो से छेड़छाड़ करके उनकी आवाज बदलकर जिंदाबाद के नारे को 'मुर्दाबाद' करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आरोपियों में अशोक गौड़, सुमेर रावत और गणेश रावत के नाम शामिल हैं।

आरोपियों ने इस तरह की वीडियो टेम्परिंग

पुलिस ने बताया गया है कि 5 दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा रथ पर सवार होकर श्योपुर से मुरैना जा रहे थे, तब उन्होंने रास्ते में भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए थे, लेकिन आरोपी अशोक गौड़, सुमेर रावत और गणेश रावत ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद की आवाज को टेम्परिंग करके मुर्दाबाद में बदल दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

आरोपियों के खिलाफ धारा 505 के तहत केस

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद बीजेपी के नेताओं ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की थी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो यह वीडियो पूरी तरह फर्जी पाया गया। इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को खिलाफ धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया है कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी एक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार Jan Ashirwad Yatra Video tampering of Union Minister Narendra Singh Tomar case against 3 in video tampering case केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वीडियो से छेड़छाड़ वीडियो से छेड़छाड़ मामले में 3 पर केस जनआशीर्वाद यात्र