JAIPUR. सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कानूनी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब गुढ़ा और उनके 15 समर्थकों पर मारपीट में गाली-गलौज करने के मामले में उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में एक केस दर्ज किया गया है। दरअसल, उदयपुरवाटी में 29 सितंबर को सरकारी कॉलेज भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजेंद्र गुढ़ा के समर्थकों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी।
उद्घाटन समारोह में नारेबाजी
पुलिस के अनुसार अशोक राठी पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल ने विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा और उनके समर्थक प्रताप सिंह नांगल, दशरथ सिंह नांगल, पिंटू स्वामी, गोविंद वाल्मिकी, राकेश मीणा पचलंगी, निजी सहायक कृष्ण और दीपेंद्र सिंह, टोनी पौंख, राजेंद्र मारवाल, रविंद्र ठेकेदार, साहिल गुढ़ा, गजेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह गिरावड़ी, दीपक स्वामी और अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें कहा गया है कि कॉलेज के उद्घाटन समारोह के दौरान नारेबाजी के समय राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में नारे लगा रहे युवकों ने अन्य लोगों के साथ मारपीट की।
शिकायतकर्ता अशोक ने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी छीन कर ले जाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने राज्य सरकार को मामला स्वीकृति के लिए भेजा था। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को मामला दर्ज हो गया। जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। इस मामले में राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि सरकारी कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में किसी के साथ मारपीट या जाति सूचक गालियां निकालने जैसा कुछ नहीं हुआ था। चुनावी साल है, पक्ष-विपक्ष चलता रहता है। मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जिसको यूज किया गया है, वह खुद ही बोल रहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।