जबलपुर की दो फर्मों पर सेंट्रल GST के छापे, फर्नीचर और गद्दों का व्यवसाय करती हैं फर्म

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जबलपुर की दो फर्मों पर सेंट्रल GST के छापे, फर्नीचर और गद्दों का व्यवसाय करती हैं फर्म

JABALPUR. जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शनिवार, 25 नवंबर को बड़ी कार्रवाई की है। यहां दो फर्मों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। कार्रवाई के बाद से शहर के दूसरे व्यापारियों में हड़कंप है। यहां बता दें, जीएसटी अधिकारियों ने 3 दिन पहले भी मध्यप्रदेश के सतना में प्लाईवुड व्यवसायी के दफ्तरों में भी रेड की कार्रवाई की गई थी।

टैक्स चोरी और रिटर्न फाइल करने में गड़बड़ी

जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने जिन दो फर्म पर छापा मारा है। वे बड़े पैमाने पर फर्नीचर और गद्दों का काम करती है। बड़े व्यापार के बाद भी टैक्स भरने में अनियमितता और चोरी की आशंका के बाद जीएसटी की टीम ने रिटर्न फाइल करने में गड़बड़ी की आशंका के चलते छापेमारी की है। दोनों फर्मों के दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर टीम के अधिकारीयों ने जांच पड़ताल की है। दोनों फर्म शहर के करमचंद चौक और कटंगी बाईपास पर संचालित हैं।

Jabalpur News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज जबलपुर समाचार GST raid on two firms in Jabalpur Central GST raid जबलपुर में दो फर्मों पर जीएसटी का छापा सेंट्रल जीएसटी का छापा