Raipur. छत्तीसगढ़ में नेताओं को केंद्र सरकार ने कड़ी सुरक्षा प्रदान की है। इनमें भाजपा नेताओं के साथ साथ अमित जोगी का भी नाम शामिल है। जो सुरक्षा केंद्र सरकार ने नेताओं को दी है उसमें एक्स श्रेणी और जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव और कांकेर ज़िले के बीजेपी पदाधिकारियों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा तो वहीं जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
नेताओं को CRPF देगी सुरक्षा
केंद्र सरकार को इस फैसले को बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इन नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा देगी। राज्य पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का आदेश आते ही सभी संबंधितों को श्रेणी के अनुसार सुरक्षा दे दी गई है। इनमें सर्वाधिक दस दंतेवाड़ा ज़िले से हैं जबकि नौ लोग बीजापुर ज़िले से हैं।
इन नेताओं को मिली X श्रेणी की सुरक्षा
बीजापुर
श्रीनिवास मुदलियार - ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा
कमलेश मंडावी - ज़िला उपाध्यक्ष
लव कुमार रायडू- ज़िला उपाध्यक्ष
फूलचंद गागड़ा -भाजयम प्रदेश सदस्य
घासीराम नाग- किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष
जागर लखमैया- जिला सचिव भाजपा
संजय लुक्कड़- ज़िला कोषाध्यक्ष
किरण देव - पूर्व सचिव बीजेपी
सुधीर पांडेय - राज्य सदस्य
दंतेवाड़ा
मनीष सुराना - पूर्व जिला पंचायत सदस्य
रामू नेताम - ज़िला पंचायत सदस्य
श्रीमती कमला नाग- पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष
जसबीर नेगी- मंडल अध्यक्ष बारसूर
संतोष गुप्ता - जिला सचिव
कामो कुंजाम मंडल- जिला सचिव बचेली
सत्यजीत सिंह चौहान - ज़िला उपाध्यक्ष
कुलदीप ठाकुर - जिला सदस्य
सोमदू कोर्राम- मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा
धीरेंद्र प्रताप सिंह - जिला सचिव
सुकमा
धनीराम बरसे- ज़िला अध्यक्ष
संजय सोढी - ज़िलाध्यक्ष भाजयुमो
कोंडागांव
जसकेतू उसेंडी - पार्षद नगर निगम
कांकेर
देवलाल दुग्गा - पूर्व विधायक
भारत मटियारा- ज़िला प्रभारी नारायणपुर
अमित जोगी को जेड श्रेणी की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने पूर्व विधायक और छजका अध्यक्ष अमित जोगी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है।