शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय हो गई हैं। ऐसे में कांग्रेस से कई दिग्गजों के हारने की खबरें आ रही है। अंबिकापुर में भी टीएस सिंहदेव के हारने की खबरें तैरने लगी थी, ऐसे में प्रशासन ने अपील की है कि आधिकारिक जानकारी आने तक अपुष्ट खबरें न चलाएं।
प्रशासन ने ग्रुप में साझा किए मैसेज
प्रसाशन ने आधिकारिक व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम कहा है कि विभिन्न मीडिया में अम्बिकापुर विधानसभा के संबंध में निर्वाचन के अंतिम निर्णय के समाचार चलाए जा रहे हैं। सूचित किया जाता है कि अंतिम मतगणना की आधिकारिक सूचना जारी होने तक निर्वाचन की संवेदनशीलता के मद्देनजर इस संबंध में अपुष्ट समाचार जारी ना किए जाए।
अंबिकापुर सीट पर होगी रिकाउंटिंग काउंटिंग
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के 157 वोट से हारे के बाद कांग्रेस ने रिकॉउंटिंग की मांग की है। अंबिकापुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है।रिकाउंटिंग होने के बाद अंबिकापुर सीट को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ऑफिशियल घोषणा करेगा।