कांग्रेस ने सीएम के इलाके में लगाई सेंध, बुदनी से राजेश और बालाघाट से बोध सिंह भगत ने थामा हाथ, कमलनाथ बोले ये तो सिर्फ ट्रायल रन

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
कांग्रेस ने सीएम के इलाके में लगाई सेंध, बुदनी से राजेश और बालाघाट से बोध सिंह भगत ने थामा हाथ, कमलनाथ बोले ये तो सिर्फ ट्रायल रन

BHOPAL. चुनावी सीजन में दल-बदल का सिलसिला और तेज होता जा रहा है। फिलहाल इस दलबदल में कांग्रेस का पलड़ा लगातार भारी हो रहा है। बीजेपी के बड़े नेता पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत और सीएम के इलाके के बीजेपी नेता राजेश पटेल समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कमलनाथ ने इनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने सिर्फ सवा साल की सरकार चलाई, वो तो सिर्फ ट्रायल रन था। लोग सच्चाई का साथ दे रहे हैं, इसलिए कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

इंदौर में टिकट देने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ठाकुर और ओबीसी पसंद, इस बार वैश्य, ब्राह्मण, जैन समाज का भी दबाव

तो क्या बताना पड़ेगा कि मैं पुरुष हूं

इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बिंदी भी नहीं लगा पाएंगे। तो क्या लोगों के बीच अब ये बताना पड़ेगा कि मैं पुरुष हूं, शिवराज बेकार की बातें कर रहे हैं। वे सिर्फ ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे हैं।

तो जेल जाएंगे गौरीशंकर बिसेन

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने कहा कि मेरी बीजेपी से लड़ाई सिर्फ इतनी थी कि मैं मिलावट का विरोध करता था। नकली खाद, बीज और नकली दवाओं का खुलकर विरोध किया। भगत ने कहा कि भ्रष्ट मंत्री गौरीशंकर बिसेन मंत्रिमंडल में बैठे हैं। कांग्रेस की सरकार आई तो गौरीशंकर बिसेन जैसे भ्रष्ट नेता जेल जाएंगे। उन्होंने कमलनाथ को भरोसा दिलाया कि बालाघाट जिले की सभी छह विधानसभा सीटें इस बात कांग्रेस की झोली में डालेंगे।

congress_2.jpeg

लाड़ली गौमाता योजना क्यों नहीं

सीएम के इलाके बुदनी से आए राजेश पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर कहा कि चुनाव आने पर शिवराज सिंह को लाड़ली बहना याद आ रही है। प्रदेश में गायों की जो दुर्दशा हो रही है, उसके लिए लाड़ली गौमाता योजना क्यों नहीं चलाते। शिवराज गोभक्त होने का दिखावा करते हैं। राजेश पटेल ने कहा कि वे इस बार कांग्रेस के लिए बुदनी जीतकर दिखाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...

इंदौर में Ex MLA अश्विन का दावा, सर्वे में मेरा नाम सबसे ऊपर, चुनाव लडूंगा, अंदरखाने की खबर आप की चर्चा पार्टी पर प्रेशर टैक्टिक


ये प्रमुख नेता हुए कांग्रेस में शामिल :

  • बोध सिंह भगत – पूर्व सांसद
  • राजेश पटेल – बुदनी से बीजेपी नेता
  • दिलीप सिंह – लोकतांत्रिक जनता के अध्यक्ष
  • प्रभाष जोशी – सिरोंज
  • रुबी पटेल – जिला पंचायत अध्यक्ष
  • बीजेपी के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
  • सुमित चौबे – बुदनी, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे थामा कांग्रेस का दामन


मैं कुछ नहीं कहूंगा : सीएम शिवराज

दलबदल का सिलसिला बीजेपी के लिए बड़े झटके जैसा है। एक तरफ बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता का आशीर्वाद ले रही है तो दूसरी तरफ उसका घर बिखरता जा रहा है। बीजेपी के बड़े नेता लगातार पार्टी से दूर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा।

ये खबर भी पढ़िए...

इंदौर विधानसभा 1 में गुप्ता का फिर विरोध, नेताओं ने थाने में की नारेबाजी, पुलिस कर रही थी जन आर्शीवाद यात्रा के विरोध पर पूछताछ

सुनिए इंदौर में क्या बोले CM


Changes in the BJP कमलनाथ बोध सिंह भगत बालाघाट राजेश पटेल बुदनी बीजेपी में दलबदल विधानसभा चुनाव 2023 Kamal Nath State Assembly Elections 2023 Bodh Singh Bhagat Balaghat Rajesh Patel Budhni