छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अब सिर्फ 7 टिकट बाकी, 90 सीटों में से पार्टी ने अब तक 83 पर प्रत्याशी उतारे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अब सिर्फ 7 टिकट बाकी, 90 सीटों में से पार्टी ने अब तक 83 पर प्रत्याशी उतारे

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट बुधवार 18 अक्टूबर को जारी कर दी। इसमें 53 नाम हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इससे पहले कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 30 नामों का ऐलान कर चुकी है। इस तरह कांग्रेस अब तक राज्य में 83 नामों का ऐलान कर चुकी है। अब केवल 7 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है। जल्द ही इन सीटों पर भी नामों का ऐलान हो सकता है।

दुर्ग की 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

  • कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में दुर्ग जिले की 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
  • दुर्ग शहर से अरुण वोरा, अहिवारा से निर्मल कोसरे भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है।

बिलासपुर जिले की सभी 6 सीटों पर ये नाम घोषित

  • बिलासपुर - शैलेष पांडे
  • कोटा - अटल श्रीवास्तव
  • बेलतरा - विजय केशरवानी
  • बिल्हा - सियाराम कौशिक
  • मस्तूरी - दिलीप लहरिया
  • तखतपुर - रश्मि सिंह

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 53 प्रत्याशियों को मिला टिकट, 10 विधायकों का पत्ता कटा

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

BJP-Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Assembly Elections CM Bhupesh Baghel बीजेपी-कांग्रेस छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी Congress candidates third list