छत्तीसगढ़ में पांच संभाग मुख्‍यालयों में एक साथ जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, जानिए इसमें आपके लिए क्या होगा खास

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पांच संभाग मुख्‍यालयों में एक साथ जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, जानिए इसमें आपके लिए क्या होगा खास

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का घोषणापत्र एक साथ पांच संभाग मुख्‍यालयों मे दोपहर दो बजे जारी होगा। रायपुर में राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में दोपहर 2 बजे इसे लॉन्च करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग नेता इसे सभी संभाग मुख्यालयों में जारी करेंगे।

आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र

बस्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सरगुजा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, बिलासपुर में डॉ. चरणदास महंत, दुर्ग में ताम्रध्वज साहू और कवर्धा में घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो. अकबर घोषणापत्र जारी करेंगे। प्रदेश में इस बार कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं को लेकर अलग तरीका अपनाया है। चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अलग-अलग मंच से 17 घोषणाएं कर चुके हैं। इसके चलते जनता के बीच उनका वादा पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रथम चरण के मतदान के दो दिन पहले नाटकीय अंदाज में अब 5 संभाग मुख्‍यालयों के अलावा कवर्धा और दुर्ग जिले में भी घोषणापत्र जारी किया जाएगा। लोगों के बीच इस बात को लेकर कोतूहल है कि रविवार को जारी होने वाले घोषणापत्र में क्‍या खास या अनोखा होगा।

WhatsApp Image 2023-11-05 at 12.43.08 PM.jpeg

कांग्रेस ने की है 17 घोषणाएं

कांग्रेस की 17 घोषणाओं में किसानों के लिए कर्ज माफी,महिला स्‍व सहायता समूहों की कर्ज माफी, गैस सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त और 10 लाख तक मुफ्त इलाज जैसी घोषणाएं हैं।

बीजेपी का घोषणापत्र

प्रदेश में दो दिन पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें दो साल का धान बोनस, 21 क्विंटल प्रतिएकड़ धान खरीदी, धान की एमएसपी 3100 रुपए, महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना, रामलला दर्शन योजना जैसी कई जनता को लुभाने वाली घोषणाएं बीजेपी कर चुकी है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Congress manifesto Kumari Shailja CM Bhupesh Beghal कांग्रेस का घोषणापत्र कुमारी शैलजा सीएम भूपेश बेघल