भितरघात पर कांग्रेस में सियासत तेज, PCC ने पलटा 10 नेताओं के निष्‍कासन का फैसला, कवर्धा जिलाध्यक्ष से मांगा जवाब

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
भितरघात पर कांग्रेस में सियासत तेज, PCC ने पलटा 10 नेताओं के निष्‍कासन का फैसला, कवर्धा जिलाध्यक्ष से मांगा जवाब

गंगेश द्विवेदी RAIPUR. यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी सहित 10 नेताओं के निष्‍कासन के फैसले पर कांग्रेस के भीतर ही सियासत गरमा गई है। जिन नेताओं पर कार्रवाई हुई है उनमें प्रदेश युकां उपाध्‍यक्ष के अलावा जिला उपाध्‍यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। वहीं दो नेता एआईसीसी के सदस्‍य हैं। कवर्धा जिला अध्‍यक्ष के इस फैसले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पलट दिया।

10 नेताओं पर गिरी निष्कासन की गाज

दरअसल कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार 28 नवंबर को यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी समेत दस कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जारी किया था। लेकिन दूसरे ही दिन यानी बुधवार को नेताओं को निष्कासित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष होरीराम साहू से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं इन 10 लोगों के निष्कासन को तत्काल निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है।

WhatsApp Image 2023-11-29 at 17.44.36.jpeg


पंडरिया प्रत्‍याशी के खिलाफ काम करने का आरोप

निष्कासित किए गए सभी कार्यकर्ताओं पर पंडरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के खिलाफ कार्य करने और पार्टी विरोधी कार्य करने के नाम से शिकायत हुई थी। मिली शिकायत के आधार पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू ने कार्रवाई करते हुए सभी 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

खेमेबाजी का आरोप

निष्‍कासन के बाद युकां नेता तुकाराम चंद्रवंशी व अन्‍य ने पीसीसी के बड़े नेताओं से संपर्क साधना शुरू किया। उन्‍होंने जिला अध्‍यक्ष होरीराम साहू पर खेमेबाजी करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उन्‍होंने पार्टी के लिए पूरी निष्‍ठा से चुनाव में कार्य किया है। जिला अध्‍यक्ष ने न तो उन्‍हें नोटिस दिया और न ही उनसे बुलाकर बात की। सीधे निष्‍कासन की कार्रवाई कर दी है।

पीसीसी की जानकारी के बिना ही कार्रवाई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर निष्कासित करने के कारणों को लेकर जबाव मांगा है। कवर्धा जिला अध्‍यक्ष साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को बिना जानकारी दिए आदेश जारी कर दिया था। कवर्धा जिला अध्‍यक्ष से जवाब में यह भी पूछा गया है कि पीसीसी की जानकारी में लाए बगैर यह कार्रवाई क्‍यों की गई।

जिला स्‍तर पर अच्‍छी पकड़ वाले हैं ये नेता

कवर्धा जिला अध्‍यक्ष ने जिन 10 नेताओं पर कार्रवाई की है उनकी कवर्धा क्षेत्र में अच्‍छी पकड़ मानी जाती हैं। तुकाराम चंद्रवंशी प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष है तो खेलू राम साहू जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के उपाध्यक्ष हैं। राजेन्द्र मारकाणडे जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री हैं, तो वहीं पालन बौंस, अशोक वैष्णव अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य हैं। मो. ईदरीश खान, चन्द्रभान सिंह, जगतारण सिंह, रविकांत बैंस, ठाकुर राम वर्मा कार्यकर्ता हैं।

रायपुर न्यूज कांग्रेस में भीतरघात यूथ कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी कांग्रेस के 10 निष्कासित नेता किए गए बहाल 10 नेताओं के निष्‍कासन infighting in Congress Youth Congress leader Tukaram Chandravanshi 10 expelled Congress leaders reinstated expulsion of 10 leaders Raipur News छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी Chhattisgarh Congress Committee