एग्जिट पोल पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता रहेगी बरकरार, CM पद को लेकर कही ये बात

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
एग्जिट पोल पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता रहेगी बरकरार, CM पद को लेकर कही ये बात

RAIPUR.छत्तीसगढ़ समेत विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों को लेकर एग्जिट पोल अब सामने आ गए हैं। छत्तीसगढ़ में अधिकांश सर्वे में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है, वहीं बीजेपी की लंबी छलांग से कांग्रेस से कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल में बढ़त दिखने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी- अपनी जीत का दावा किया है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एमपी में आएगी कांग्रेस, राजस्थान में चुनौती

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रिपोर्ट पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होने कहा कि, " मैं एग्जिट पोल के नतीजों को हल्के में लेता हूं, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रहेगी, उन्होने आगे कहा कि मेरा मानना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी। राजस्थान चुनौतीपूर्ण वाला है, क्योंकि वहां हर 5 साल पर सरकार बदलती है। वहां सीएम गहलोत ने बहुत से विकास के काम किए। वसुंधरा को आगे नहीं करना और गहलोत का काम कांग्रेस को बढ़त दिलाएंगे।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह संतोष का विषय है कि जो प्रोजेक्शन है उसमें कांग्रेस आगे है, मेरा मानना है कि 60 सीटों के आसपास कांग्रेस जाएगी, जब आप सरकार में रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है आप उम्मीदों पर पूरा खरे नहीं उतर पाते हैं, जो काम आप करते हैं उसके अलावा अगर आप जो काम आप नहीं करते हैं वह ज़्यादा दिखता है।

सीएम पद को लेकर बोले टीएस सिंहदेव

मुख्यमंत्री पद को लेकर बोले सिंहदेव ने कहा कि, "मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी आलाकमान की पसंद सभी को स्वीकार्य होगी, मुख्यमंत्री कौन होगा? आलाकमान तय करेगा, कोई भी खुद को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करना चाहता, यह फैसला आलाकमान को करना चाहिए, वे जिसे भी जिम्मेदारी लेने के लिए नामित करेंगे, हम साथ मिलकर काम करेंगे। जहां तक अनुमानों का सवाल है, मैं हमेशा उन्हें संदेह के साथ लेता हूं, ये विभिन्न समाचार चैनलों और एजेंसियों द्वारा यह अनुमान लगाने का प्रयास है कि चुनाव में क्या हुआ होगा? हमें 3 दिसंबर का इंतजार करना चाहिए, छत्तीसगढ़ में हम सरकार बना रहे है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो चुके है और 3 दिसंबर को परिणाम आने वाला है। एग्जिट पोल को देखे तो 90 सीटों में सर्वे करने वाली सभी एजेंसियों ने कांग्रेस की वापसी की संभावना जताई है। उसे 40 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं बीजेपी को 36 से 48 सीट मिलने का अनुमान है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh Exit Poll छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल Chhattisgarh Deputy CM TS Singhdev Singhdev's reaction on exit poll Singhdev's statement on the post of CM छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एग्जिट पोल पर सिंहदेव की प्रतिक्रिया सीएम पद पर सिंहदेव का बयान