Raipur. छत्तीसगढ़ में मंत्री मोहन मरकाम ने 15 सालों की रमन सरकार की खामियां गिनाई हैं। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मोहन मरकाम ने प्रेस वार्ता की है। मोहन मरकाम ने बीजेपी के 15 साल के रमन सरकार के कार्यों और कांग्रेस के 5 साल के कार्यों की तुलना करते हुए कई आरोप लगाए है। मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को जनता ने नकार दिया है। उन्हे किसी का समर्थन नहीं मिल रहा है।
'परिवर्तन यात्रा को जनता ने नकारा'
छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री मोहन मरकार ने कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन किया और 15 साल की बीजेपी को सत्ता से हटा दिया। बीजेपी 15 साल सत्ता में रहने के बाद परिवर्तन यात्रा कर रही है, जिसे आज जनता ने नकार दिया है। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में लोग नहीं आ रहे हैं। भीड़ न आने के कारण गृह मंत्री अमित शाह नहीं आए। मरकाम ने कहा कि बीजेपी के अन्य राज्यों के नेता केद्रीय मंत्री आ रहे है लेकिन केद्रीय मंत्री केवल बीजेपी का प्रचार प्रसार कर रही है। केंद्रीय मंत्रियों से छत्तीसगढ़ की जनता को कई बड़ी घोषणा की उम्मीद थी लेकिन केवल बीजेपी की चुनावी बातों को करके वो सब वापस लौट गए।
छत्तीसगढ़ सरकार के गिनाए काम
मरकाम ने कहा कि रमन राज में किसानों को उनकी मेहनत का भी पैसी नहीं मिलता था लेकिन आज कांग्रेस सरकार आने के बाद लगातार किसानों को फायदा देने का काम किया। किसानों का कर्ज माफ समर्थन मूल्य में खरीदी जैसे काम किया है। मरकाम ने कहा कि 5 लाख युवाओं को भूपेश सरकार में रोजगार देने का काम किया गया है। आज बिलजी बिल हाफ कर लोगों को सीधा फायदा पहुंचाया है। मरकाम ने कहा कि रमन सरकार में महिलाओं आदिवासियों युवाओं किसानो के साथ अन्याय होता था। बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती थी। किसानों की जमीन छीनी जाती थी। माता कौशल्या मंदिर भगवान राम को छत्तीसगढ़ में भुला दिया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के आने के बाद लगातार प्रदेश के विकाश और माता कौशल्या के मंदिर को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है।