छिंदवाड़ा में स्वामी रामभद्राचार्य ने स्टालिन के बयान पर कसा तंज, बोले- सनातन धर्म का विरोध करने वाले का होगा सर्वनाश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में स्वामी रामभद्राचार्य ने स्टालिन के बयान पर कसा तंज, बोले- सनातन धर्म का विरोध करने वाले का होगा सर्वनाश

CHHINDWARA. छिंदवाड़ा में कथा वाचक स्वामी रामभद्राचार्य ने राम कथा के दौरान सनातन धर्म पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि स्वामी रामभद्राचार्य छिंदवाड़ा की चौरई में राम कथा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उदय निधि स्टालिन के एक विवादित बयान का जबाव देते हुए कहा कि जो सनातन धर्म का विरोध करेगा उसका सर्वनाश हो जाएगा।

कमलनाथ को स्टालिन के बयान का विरोध करना चाहिए था

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को एक बीमारी बताया था। इस पर तंज कसते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि वह कमलनाथ को बहुत प्रेम करते हैं। वह हनुमान भक्त थे। उन्हें उदयनिधि के इस बयान पर कुछ न कुछ बोलना चाहिए था।

आगामी चुनाव धर्म-अधर्म की लड़ाई है: स्वामी रामभद्राचार्य

स्वामी रामभद्राचार्य ने चुनाव के बारे में कहा कि आने वाले चुनाव धर्म-अधर्म की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आने वाला जो चुनाव है, वह एनडीए और इंडिया गठबंधन का नहीं है। मोदी और सोनिया गांधी का नहीं है। यह चुनाव कमलनाथ और शिवराज का भी नहीं है। यह चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई है। इस दौरान रामभद्राचार्य ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत तारीफ की।

स्वामी रामभद्राचार्य का स्टालिन पर तंज उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ बोला छिंदवाड़ा में स्वामी रामभद्राचार्य की राम कथा कथा वाचक स्वामी रामभद्राचार्य Swami Rambhadracharya's taunt on Stalin Uday Nidhi Stalin spoke against Sanatan Dharma Ram Katha of Swami Rambhadracharya in Chhindwara Story teller Swami Rambhadracharya
Advertisment