NEW DELHI. विधानसभा चुनाव को लेकर आज पांच राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आचार संहिता लग सकती है। बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेस आयोजित करने जा रहा है। जिस दौरान चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने एक लेटर जारी करके इस बारे में जानकारी दी।
राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के अलावा सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव के लिए सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही दूसरी वायरल सूची पर हंगामा मचा हुआ है। वहीं, कांग्रेस की पहली सूची भी अब तक जारी नहीं हुई है। हालांकि, आज नई दिल्ली में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक है, जिसके बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है।
हर बार की तरह इस बार भी दो चरण में चुनाव होने की संभावना
संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में हर बार की तरह इस बार भी दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसमें पहले चरण में नक्सल प्रभावित में होगा, जबकि दूसरे चरण में मैदानी क्षेत्रों में चुनाव हो सकते हैं। बता दें कि पांचों राज्यों में मतदान की तारीख अलग-अलग हो सकती हैं। जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है, उनमें से 2 में महिला वोटर, पुरुषों की तुलना में ज्यादा हैं।