मध्यप्रदेश में दिखा मिचौंग तूफान का असर, दिन के तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट, इंदौर-धार सबसे ज्यादा ठिठुरे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में दिखा मिचौंग तूफान का असर, दिन के तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट, इंदौर-धार सबसे ज्यादा ठिठुरे

BHOPAL. तमिलनाडु में तबाही मचा रहे मिचौंग तूफान का असर मध्यप्रदेश तक देखने को मिला। तूफान की वजह से सर्द हवाओं की वजह से लोग दिनभर ठिठुरते रहे। इंदौर और धार में सबसे कम तापमान रहा। दोनों जगह का पारा 6.3 डिग्री लुढ़का और 20 डिग्री दर्ज किया गया।

शिवपुरी में बारिश

राजधानी भोपाल में 4.3 डिग्री लुढ़ककर पारा 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 20.5 और जबलपुर में 25.8 डिग्री तापमान रहा। ग्वालियर में दिन का तापमान 25 डिग्री रहा। शिवपुरी में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई।

पचमढ़ी में 22 डिग्री तापमान

  • बैतूल - 25.7 डिग्री
  • गुना - 23.2 डिग्री
  • खंडवा - 26.5 डिग्री
  • खरगोन - 26.6 डिग्री
  • पचमढ़ी - 22 डिग्री
  • रायसेन - 22.4 डिग्री
  • रतलाम - 25.2 डिग्री
  • शिवपुरी - 24.2 डिग्री
  • छिंदवाड़ा - 25.6 डिग्री
  • दमोह - 25 डिग्री
  • खजुराहो - 23 डिग्री
  • मंडला - 26.5 डिग्री
  • नरसिंहपुर - 25 डिग्री
  • नौगांव - 24 डिग्री
  • रीवा - 24.6 डिग्री
  • सागर - 24.3 डिग्री
  • सतना - 23.4 डिग्री
  • सिवनी - 25.2 डिग्री
  • सीधी - 27 डिग्री
  • टीकमगढ़ - 25 डिग्री
  • उमरिया - 26.2 डिग्री

मंदसौर में ठंड से एक भिखारी ने जान गंवाई

मंदसौर में सोमवार को हल्की बरसात हुई। अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। यहां ठंड से एक भिखारी की मौत हो गई।

तूफान का कहां-कहां असर

मौसम विभाग के मुताबिक मिचौंग तूफान का असर जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में पड़ेगा। जबलपुर, बालाघाट, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में असर दिखेगा।

11-12 दिसंबर को फिर शुरू होगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 7 दिन से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश और ओलों का दौर रहा। ये दौर 3 दिसंबर को थम गया। हालांकि, रात में ग्वालियर और दतिया में हल्की बारिश हुई थी। अब ऐसा ही दौर 11-12 दिसंबर को फिर से शुरू हो सकता है।

Madhya Pradesh weather मिचौंग तूफान Indore temperature Michong storm इंदौर का तापमान मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ी भोपाल का तापमान मध्यप्रदेश का मौसम cold increased in Madhya Pradesh Bhopal temperature