संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज मप्र के दौरे पर है। वह दोपहर में धार जिले के डही में सभा को संबोधित करेंगी और फिर शाम पांच बजे इंदौर में विधानसभा पांच में सभा करेंगी। इससे पहले प्रियंका मालवा-निमाड़ में 32 दिन पहले सरदारपुर विधानसभा के राजगढ़ में सभा कर चुकी है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात नवंबर को इंदौर आ रहे हैं। वह यहां बुद्धजीवी वर्ग से मुलाकात का कार्यक्रम करेंगे।
विधानसभा पांच के साथ पूरे जिले की सीटों पर निशाना
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सभा के लिए पूरे इंदौर शहर के नागरिकों को निमंत्रित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में वार्ड स्तर पर बैठक लेकर अधिक से अधिक नागरिकों को सभा के लिए बुलावा किया गया है। दावा है कि 30 हजार से ज्यादा लोग आएंगे। रोबोट चौराहे पर यह सभा होगी। यहां के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन के लिए यह सभा होने के साथ ही प्रियंका का लक्ष्य इंदौर की सभी नौ विधानसभा पर होगा और निशाने पर बीजेपी रहेगी।
गांधी आदिवासी मतदाताओं को फिर कांग्रेस की ओर करने में जुटी
प्रियंका गांधी का पहला दौरा धार जिले के सरदारपुर और फिर अब कुक्षी सीट के डही में होने से साफ है कि वह आदिवासी मतदाताओं को फिर से कांग्रेस की ओर लाने में जुटी है। मप्र की 47 आदिवासी सीटों में से 22 मालवा-निमाड़ में है जो मुख्य रूप से धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी में ही केंद्रित है। बीते चुनाव में कांग्रेस ने इन 22 में से 15 सीट जीती थी। इस बार भी लक्ष्य उसी सफलता को दोहराना है। वहीं बीजेपी ने भी इस बार इस वर्ग को अपनी ओर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और बीते दो साल से लगातार केंद्र और राज्य का फोकस यही वर्ग रहा है। बीजेपी का दावा है कि इस बार वह 22 में से 14 सीट जीतेगी।
नड्डा प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे....
प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे और बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर पधार रहे हैं। पार्टी के द्वारा 7 नवंबर को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्धजनों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नड्डा प्रबुद्धजनों से रूबरू मिलकर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।