कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने बगैर तलाक लिए हिंदू युवती से कर लिया निकाह, एफिडेविट से हुआ खुलासा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने बगैर तलाक लिए हिंदू युवती से कर लिया निकाह, एफिडेविट से हुआ खुलासा

JAIPUR. राजस्थान में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के दौरान पेश किए गए एफिडेविट से नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के तलाक का खुलासा उनके एफिडेविट से हुआ था, अब किशनपोल विधानसभा के विधायक अमीन कागजी के दूसरे निकाह का खुलासा भी एफिडेविट के जरिए ही हुआ है। कागजी ने 50 की उम्र में एक हिंदू युवती मोनिका शर्मा से दूसरा निकाह किया है। यही नहीं निकाह से पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी रेशमा को तलाक भी नहीं दिया है।

पर्सनल सेक्रेटरी थी दूसरी पत्नी

अपने चुनावी नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे में अमीन कागजी ने अपनी दूसरी पत्नी का नाम मोनिका शर्मा कागजी बताया है। सूत्र बताते हैं कि मोनिका शर्मा अमीन कागजी के यहां निजी सचिव के रूप में काम करती थीं। कोरोना काल में कागजी ने अपनी बेटी की शादी से पहले खुद दूसरा निकाह कर लिया था। उनकी पहली पत्नी का नाम रेशमा है, जिससे उन्हें 4 संतानें हैं।

संपत्ति भी हुई कम

चुनावी हलफनामा बताता है कि अमीन कागजी की संपत्ति बीते 5 सालों में बढ़ने के बजाय घटी है। साल 2018 में उनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ 82 लाख 961 रुपए कीमत की थी, जो इस बार 95.78 लाख रुपए कम होकर 6 करोड़ 86 लाख 22,293 रुपए रह गई। वर्तमान में कागजी के पास 5.78 करोड़ रुपए चल संपत्ति के रूप में है। इसमें बैंक में जमा, शेयर-बॉण्ड, पॉलिसी, सोना-चांदी के अलावा गाड़ी और अन्य है। 1.07 करोड़ रुपए कीमत की अचल संपत्ति है, इसमें एग्रीकल्चर जमीन के अलावा सांगानेर में 2 मकान शामिल है। जबकि उनकी दोनों पत्नियों के रेशमा और मानिका के नाम 13.73 लाख और 12.73 लाख रुपए की चल संपत्ति है। दोनों के पास 21-21 तोला सोना, 15-15 हजार नकदी और बैंक में जमा राशि है।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज MLA again became a groom election affidavit revealed he married a Hindu girl for the second time फिर दूल्हा बन गए विधायक जी चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा हिंदू युवती से किया दूसरी निकाह