इंदौर में कांग्रेस विधायक शुक्ला करा रहे जया किशोरी की कथा, 19 शर्तों के साथ मिली मंजूरी, बीजेपी पर मंजूरी रोकने लगे थे आरोप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेस विधायक शुक्ला करा रहे जया किशोरी की कथा, 19 शर्तों के साथ मिली मंजूरी, बीजेपी पर मंजूरी रोकने लगे थे आरोप

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की चुनाव के पहले महत्वाकांक्षी कथा की मंजूरी पुलिस आयुक्त से जारी हो गई है। धर्म प्रचारक जया किशोरी की इस कथा के लिए 10 से 20 अक्टूबर तक की मंजूरी 19 शर्तों के साथ जारी हुई है। साथ ही कहा है कि यदि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है तो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से फिर से मंजूरी लिया जाना होगा।

एक दिन पहले ही शुक्ला ने लगाए थे आरोप

एक दिन पहले संजय शुक्ला ने पुलिस आयुक्त से शनिवार,7 अक्टूबर को दफ्तर में जाकर मुलाकात की थी और कहा था कि आवेदन दिए एक महीना सात दिन हो गए, लेकिन अभी तक कथा की मंजूरी नहीं मिल रही है। शुक्ला ने यहां तक आरोप लगाए थे कि बीजेपी और उनके प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के दबाव के चलते यह मंजूरी रोकी जा रही है। इस पर आयुक्त ने विचार कर कार्रवाई की बात कही थी और अब यह मंजूरी जारी हो गई है।

कथा का यह रहेगा समय और स्थान

दस से 20 अक्टूबर तक की यह मंजूरी दोपहर 3 से शाम छह बजे तक की है। धार्मिक आयोजन श्रीमद भागवत कथा और कलश यात्रा की मंजूरी दी गई है। कलश यात्रा दलालबाग से अग्रसेन नगर होते हुए वापस दलाल बाग जाएगी। वहीं कथा का स्थल दलाल बाग है।

इन शर्तों के साथ मिली है मंजूरी

WhatsApp Image 2023-10-08 at 3.04.37 PM.jpeg

  • -कथा स्थल की अलग से संबंधित भू-स्वामी से मंजूरी ली जाएगी।
  • -आचार संहिता लगती है तो फिर से रिटर्निंग अधिकारी से मंजूरी लिया जाना होगा।
  • - कलश यात्रा के दौरान अस्त्र, शस्त्र आदि का प्रदर्शन नहीं होगा।
  • - ट्रैफिक व्यवस्थित रहेगा, बाधित नहीं किया जाएगा।
  • - ध्वानि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सुप्रीम कोर्ट आदेश के तहत होगा।
  • - मंजूरी जरूरत होने पर किसी भी समय निरस्त की जा सकेगी।
  • - आयोजन स्थल पर सुरक्षा के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
  • - किसी भी धर्म संप्रदाय व्यक्ति की भावना भड़काने के कृत्य नहीं होंगे।
Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार MLA Sanjay Shukla विधायक संजय शुक्ला Story of Jaya Kishori in Indore Indore Police Commissioner इंदौर में जया किशोरी की कथा इंदौर पुलिस आयुक्त