संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीजेपी के विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की 51 हजार की घोषणा के बाद अब इंदौर विधानसभा तीन के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक उर्फ पिंटू जोशी की ईनामी घोषणा सामने आई है। जोशी ने विजयादशमी पर्व पर लोगों से मुलाकात के बाद कहा कि- बीजेपी के विधानसभा तीन में तीन हजार करोड़ के विकास काम कराने का दावा खूब सुनाई देता है, यह विकास काम जो बताएगा, उस हर व्यक्ति को 11-11 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
कर्ज लेकर तो होर्डिंग्स लगा रहे, विकास कैसे होगा ?
पिंटू ने कहा कि तीन हजार करोड़ रुपए तो बहुत होते हैं, मैं भी चाहता हूं कि तीन हजार करोड़ रुपए यहां खर्च हों, लेकिन जिस प्रदेश में हर महीने दो हजार करोड़ रुपए ब्याज पर लेकर योजनाओं के बखान के पोस्टर-होर्डिंग्स लगा रहे हैं, यह तो आंकड़े ही गलत बताए जा रहे हैं। पिंटू ने यह भी कहा कि पैसा मायने रखता है, लेकिन इतना नहीं, पैसे से चुनाव जीता जाता तो देश के बड़े-बड़े उद्योगपति राष्ट्रपति और अन्य बड़े-बड़े पदें पर होते। पैसे से किसी की निष्ठा नहीं खरीदी जा सकती है। मैं दशहरे पर वोट रूपी आशीर्वाद लोगों से चाहता हूं।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया पलटवार
पिंटू जोशी की बातों पर मौजूदा विधायक आकाश विजयर्गीय ने कहा कि यह तो जनता ही बताएगी, काम किया है या नहीं। हमने अपना एक-एक पल विधानसभा की जनता को दिया है, उनकी सेवा के लिए दिया है। बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता ने भी। पीएम मोदीजी ने जो सबका साथ सबका विकास की बात है, उसी के तहत हमने काम किया है। मुझे लगता है हमें बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा और बहुत बड़ी मार्जिन से गोलू शुक्ला चुनाव जीतेंगे।
विजयवर्गीय ने की थी 51 हजार की घोषणा
आचार संहिता लगने से पहले एक कार्यकर्ता सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं जाएगा, उस बूथ के अध्यक्ष को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। विजयवर्गीय की इस घोषणा को लेकर आयोग में शिकायत भी हुई, लेकिन उन्हें क्लीन चिट मिल गई, क्योंकि यह घोषणा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले हुई थी।